धनबादः झारखंड राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो मंत्री पद संभालने के बाद बुधवार को पहली बार अपने ससुराल गोमो के जीतपुर गांव पहुंचे. मंत्री जी का स्वागत भव्य तरीके से किया गया. ससुराल पहुंचने पर शिक्षा मंत्री का गाजे बाजे के साथ और माला पहनाकर किया गया.
और पढ़ें- रांची: बढ़ाई गई प्रारंभिक स्कूलों की छुट्टियां, 12 मार्च से खुलेंगे स्कूल
लोग दिखे उत्सुक
उनके ससुराल आने की खबर चारों ओर फैल गई थी, जिसके बाद सैकड़ों की संख्या में महिला, पुरुष उनकी एक झलक पाने को बेताब दिखे. वहीं काफी संख्या में लोग उनके साथ सेल्फी लेने के लिए कतार में दिखे, मंत्री जी भी किसी को निराश नहीं किए और सभी ने उनके साथ सेल्फी ली. इस दौरान उन्होंने छात्राओं को पढ़ाई के लिए कई दिशा निर्देश भी दिया.
ईटीवी भारत के प्रश्नों का जवाब देते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि कोई भी स्कूल री-एडमिशन के नाम पर पैसा नहीं ले सकता है. इसको लेकर एक कमिटी का गठन किया गया है. अब स्कूलों ने री-एडमिशन के नाम को बदलकर डेवलपमेंट कर दिया है जो स्कूल री एडमिशन और डेवलपमेंट के नाम पर पैसा लेते हुए पकड़ा जाएगा, उसका लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा. शिक्षा विभाग में 70 वर्षों का जंग लग गया है जिसे छुड़ाने का प्रयास किया जा रहा है. इसके पहले उन्होंने शहीद सदानंद झा के आदमकद प्रतिमा पर उन्होंने माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.