धनबादः अपने दोस्तों के साथ धनबाद के भटिंडा फॉल घूमने गए एक युवक की डूबकर मौत हो गई है. लड़के की पहचान 25 वर्षीय आकाश कुमार के रूप में हुई है. गोताखोरों की टीम ने उसके शव को पानी के अंदर से निकाल लिया है. भटिंडा फॉल में युवक के शव को खोजने में गोताखोरों की टीम को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.
इसे भी पढ़ें- Deoghar News: डोभा में डूबने से सगे भाई-बहन की मौत, गांव में पसरा मातम
धनबाद में युवक की मौत को लेकर बताया जा रहा है कि बालूडीह के रहने वाले 25 वर्षीय आकाश कुमार रविवार को भटिंडा फॉल अपने दोस्तों के साथ घूमने के लिए गया था. दोस्तों के साथ वह नहाने के लिए पानी में उतर गया. इस दौरान वह गहरे पानी में चला गया. दोस्तों ने उसे बचाने की कोशिश भी की लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल पायी और देखते ही देखते उनका मित्र आकाश पानी में समा गया.
दोस्तों के द्वारा मामले की सूचना स्थानीय लोगों और परिजनों को दी गई. जिसके बाद की जानकारी स्थानीय पुलिस को भी दी गयी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर गोताखोरों की टीम के साथ पहुंची. इसके बाद कड़ी मशक्कत के बाद गोताखोरों ने पानी से आकाश का शव बाहर निकाला. पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
आकाश कुमार जामाडोबा आईटीआई का छात्र था. मुनीडीह थाना क्षेत्र के बालूडीह में वह अपने मौसा के घर पर रहकर पढ़ाई किया करता था. रविवार दोपहर करीब 12 बजे वह घर से अपने दोस्तों के साथ निकला था. इस घटना के बाद बालूडीह में मातम का माहौल बना हुआ है. बता दें कि यह कोई पहली घटना नहीं है. भटिंडा फॉल में पूर्व में भी कई घटनाएं हो चुकी हैं. बारिश के दिनों में भटिंडा फॉल का जलस्तर बड़ा हुआ रहता है. जिससे पत्थरों पर फिसलन भी अधिक रहती है और इसी कारण नहाने के दौरान डूबने की घटनाएं होती हैं.