धनबादः जिले में आईटी ने बड़ी कार्रवाई की है. आईटी की टीम ने एक साथ कई कोयला कारोबारियों के ठिकाने पर छापेमारी की है. छापेमारी बड़े कोयला कारोबारी अनिल गोयल, राणा रंजीत सिंह समेत अन्य कोयला कारोबारियों के ठिकानों पर हुई है. कारोबारियों के भट्ठों में भी आईटी की रेड चल रही है. बड़ी संख्या में केंद्रीय पुलिस बल तैनात किया गया है.
कोयला कारोबारियों के ठिकाने पर छापाः धनबाद के मनईटांड़ रतन जी रोड स्थित कोयला कारोबारी अनिल गोयल के आवास समेत अन्य ठिकानों पर आईटी छापेमारी कर रही है. बाहर केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान तैनात हैं. इसके साथ ही कब्रिस्तान रोड स्थित कारोबारी राणा रंजीत सिंह के ठिकाने पर भी आईटी की छापेमारी चल रही है. करीब आधा दर्जन कोयला कारोबारियों के ठिकाने पर आईटी की रेड जारी है. बताया जा रहा है कि कोयला कारोबार में कारोबारियों के द्वारा बड़े पैमाने पर टैक्स की हेराफेरी की गई है. आईटी की दबिश के कारण कोयला कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है.
कारोबारियों में हड़कंपः हाल ही में जिस तरह से ईडी की लगातार छापेमारी चल रही है. सुबह से ही हड़कंप मचा हुआ था, कि यह कार्रवाई ईडी की तरफ से की जा रही है. कारोबारियों में भी ईडी की कार्रवाई की चर्चा को लेकर हड़कंप मचा हुआ था, लेकिन धीरे धीरे यह साफ होता चला गया. आखिरकार सही बात सामने आई. हालांकि आईटी की कार्रवाई से कोयला कारोबारियों के चेहरे पर भी इस ठंड के पसीना छूट रहा है. अब देखना है कि आईटी की छापेमारी में क्या अहम दस्तावेज बरामद होते हैं.
ये भी पढ़ेंः
हजारीबाग में ईडी की कार्रवाई, कोयला व्यवसायी इजहार अंसारी के आवास पर की छापेमारी
ईडी ने कोयला कारोबारी इजहार अंसारी को किया गिरफ्तार, सुबह से उनके ठिकानों पर की जा रही थी छापेमारी