ETV Bharat / state

IIT-ISM का नया आविष्कार, बनाया रैपिड ऑर्गेनिक वेस्ट स्टेबिलाइजर - ऑर्गेनिक कंपोस्ट

आईआईटी-आईएसएम धनबाद नए-नए आविष्कार के लिए जाना जाता है. इस बार संस्थान ने एक ऐसी अनोखी बनाई है जो महज कुछ ही घंटों में गीला कचरा को खाद बना देगा.

ism made rapid organic waste stabilizer in dhanbad
आईआईटी-आईएसएम
author img

By

Published : Jan 17, 2021, 3:21 PM IST

धनबाद: आईआईटी-आईएसएम धनबाद नए-नए आविष्कार के लिए जाना जाता है. अनगिनत अनोखे आविष्कार संस्थान ने किए हैं. इस बार संस्थान ने एक ऐसी अनोखी पहल की है. जिससे महज कुछ ही घंटों में गीले कचरे से खाद बनाया जाएगा. जिससे सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट की समस्या से निजात मिलेगी.

SPECIAL REPORT: ISM ने बनाया रैपिड ऑर्गेनिक वेस्ट स्टेबिलाइजर
बनाया रैपिड ऑर्गेनिक वेस्ट स्टेबिलाइजर

संस्थान के एनवायरमेंटल साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर एसके गुप्ता और स्कॉलर छात्रों की टीम ने एक रैपिड ऑर्गेनिक वेस्ट स्टेबिलाइजर विकसित किया है. जिसकी मदद से महज 3 से 4 घंटे में ही गीला कचरा को खाद में बदल दिया जाएगा. इसकी शुरुआत संस्थान के एक हॉस्टल में कर दी गई है.

सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट की समस्या से मिलेगी मुक्ति

ईटीवी भारत से बात करते हुए प्रोफेसर एसके गुप्ता ने बताया कि एनवायरमेंटल पोलूशन के बाद पूरे देश की सबसे बड़ी समस्या सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट है. इस तकनीक से सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट की समस्या काफी हद तक समाप्त हो जाएगी. उन्होंने बताया कि सब्जियों का छिलका और बचा हुया खाना जैसे गीला कचरा को मशीन में डालने के बाद महज 3 से 4 घंटे में खाद बनाया जाएगा. उन्होंने कहा की रैपिड ऑर्गेनिक वेस्ट स्टेबलाइजर को ओपल हॉस्टल में लगाया गया है जहां पर इस मशीन की शुरुआत फिलहाल कर दी गई है. यह खाद पाउडर के रूप में विकसित किया जाएगा.

100 किलो कचरा से बनेगा 25 किलो खाद

उन्होंने बताया कि किचन और फूड वेस्ट से खाद बनाने की प्रक्रिया में हर्बल ट्रीटमेंट का उपयोग किया जाता है. कचरे को 150 से 200 डिग्री तापमान से गुजारा जाता है. गर्म हवा से कचरे की नवमी खत्म हो जाती है. उन्होंने कहा कि 100 किलो गीला कचरा डालने के बाद लगभग 25 किलो खाद बन जाएगा. मशीन को रखने के लिए भी ज्यादा जगह की जरूरत नहीं पड़ती है उन्होंने बताया कि इस मशीन को कमर्शियल तरीके में भी उपयोग में लाया जा सकता है. खाद बनाने के बाद उसके वेस्ट से सारी नमी खत्म हो जाएगी और वह हानिकारक भी नहीं रहेगा.

इसे भी पढ़ें- केंद्र सरकार ने पार की वैमनस्यता की हदें, पूर्ववर्ती रघुवर सरकार ने राज्य का खजाना किया खाली: बन्ना गुप्ता


3 लाख की है मशीन

प्रोफेसर एसके गुप्ता ने बताया कि मशीन की कीमत लगभग 3 लाख पड़ती है. उसे लोग सोसाइटी, बड़े होटल, हॉस्टल समेत कई जगहों पर भी लगा सकते हैं. गीला कचरा की समस्या से निजात भी मिलेगी और ऑर्गेनिक खाद से आमदनी भी होगी. महज कुछ ही दिनों में खाद बेच कर मशीन की कीमत को वसूला जा सकता है. आगे आने वाले दिनों में नगर निगम की पहल पर इस मशीन का बड़ा स्वरूप भी तैयार किया जा सकता है. जिससे पूरे धनबाद जिला की गीला कचरा की समस्या से निगम को भी मुक्ति मिल सकती है साथ ही साथ खाद से निगम को आमदनी भी हो सकती है.

वरदान साबित होगा ये आविष्कार

धनबाद नगर निगम के जैव विविधता प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सह पर्यावरणविद प्रेमचंद ने बताया कि संस्थान का आविष्कार पूरे देश के लिए वरदान साबित हो सकता है. उन्होंने कहा कि गीला कचरा की समस्या से निजात दिलाने की दिशा में संस्थान का यह आविष्कार आने वाले दिनों में पूरे देश के लिए वरदान साबित हो सकता है. संस्थान के प्रोफेसर एसके गुप्ता ने कहा कि स्टेबिलाइजर को संस्थान की ओर से पेटेंट करवाया गया है और केंद्र सरकार और मंत्रालय से बात कर इस दिशा में भविष्य में और भी बड़े कदम उठाए जाएंगे. सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट की समस्या पूरे देश में विकराल रूप धारण कर चुकी है. ऐसे में यह आविष्कार किसी वरदान से कम साबित नहीं होगा.

धनबाद: आईआईटी-आईएसएम धनबाद नए-नए आविष्कार के लिए जाना जाता है. अनगिनत अनोखे आविष्कार संस्थान ने किए हैं. इस बार संस्थान ने एक ऐसी अनोखी पहल की है. जिससे महज कुछ ही घंटों में गीले कचरे से खाद बनाया जाएगा. जिससे सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट की समस्या से निजात मिलेगी.

SPECIAL REPORT: ISM ने बनाया रैपिड ऑर्गेनिक वेस्ट स्टेबिलाइजर
बनाया रैपिड ऑर्गेनिक वेस्ट स्टेबिलाइजर

संस्थान के एनवायरमेंटल साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर एसके गुप्ता और स्कॉलर छात्रों की टीम ने एक रैपिड ऑर्गेनिक वेस्ट स्टेबिलाइजर विकसित किया है. जिसकी मदद से महज 3 से 4 घंटे में ही गीला कचरा को खाद में बदल दिया जाएगा. इसकी शुरुआत संस्थान के एक हॉस्टल में कर दी गई है.

सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट की समस्या से मिलेगी मुक्ति

ईटीवी भारत से बात करते हुए प्रोफेसर एसके गुप्ता ने बताया कि एनवायरमेंटल पोलूशन के बाद पूरे देश की सबसे बड़ी समस्या सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट है. इस तकनीक से सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट की समस्या काफी हद तक समाप्त हो जाएगी. उन्होंने बताया कि सब्जियों का छिलका और बचा हुया खाना जैसे गीला कचरा को मशीन में डालने के बाद महज 3 से 4 घंटे में खाद बनाया जाएगा. उन्होंने कहा की रैपिड ऑर्गेनिक वेस्ट स्टेबलाइजर को ओपल हॉस्टल में लगाया गया है जहां पर इस मशीन की शुरुआत फिलहाल कर दी गई है. यह खाद पाउडर के रूप में विकसित किया जाएगा.

100 किलो कचरा से बनेगा 25 किलो खाद

उन्होंने बताया कि किचन और फूड वेस्ट से खाद बनाने की प्रक्रिया में हर्बल ट्रीटमेंट का उपयोग किया जाता है. कचरे को 150 से 200 डिग्री तापमान से गुजारा जाता है. गर्म हवा से कचरे की नवमी खत्म हो जाती है. उन्होंने कहा कि 100 किलो गीला कचरा डालने के बाद लगभग 25 किलो खाद बन जाएगा. मशीन को रखने के लिए भी ज्यादा जगह की जरूरत नहीं पड़ती है उन्होंने बताया कि इस मशीन को कमर्शियल तरीके में भी उपयोग में लाया जा सकता है. खाद बनाने के बाद उसके वेस्ट से सारी नमी खत्म हो जाएगी और वह हानिकारक भी नहीं रहेगा.

इसे भी पढ़ें- केंद्र सरकार ने पार की वैमनस्यता की हदें, पूर्ववर्ती रघुवर सरकार ने राज्य का खजाना किया खाली: बन्ना गुप्ता


3 लाख की है मशीन

प्रोफेसर एसके गुप्ता ने बताया कि मशीन की कीमत लगभग 3 लाख पड़ती है. उसे लोग सोसाइटी, बड़े होटल, हॉस्टल समेत कई जगहों पर भी लगा सकते हैं. गीला कचरा की समस्या से निजात भी मिलेगी और ऑर्गेनिक खाद से आमदनी भी होगी. महज कुछ ही दिनों में खाद बेच कर मशीन की कीमत को वसूला जा सकता है. आगे आने वाले दिनों में नगर निगम की पहल पर इस मशीन का बड़ा स्वरूप भी तैयार किया जा सकता है. जिससे पूरे धनबाद जिला की गीला कचरा की समस्या से निगम को भी मुक्ति मिल सकती है साथ ही साथ खाद से निगम को आमदनी भी हो सकती है.

वरदान साबित होगा ये आविष्कार

धनबाद नगर निगम के जैव विविधता प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सह पर्यावरणविद प्रेमचंद ने बताया कि संस्थान का आविष्कार पूरे देश के लिए वरदान साबित हो सकता है. उन्होंने कहा कि गीला कचरा की समस्या से निजात दिलाने की दिशा में संस्थान का यह आविष्कार आने वाले दिनों में पूरे देश के लिए वरदान साबित हो सकता है. संस्थान के प्रोफेसर एसके गुप्ता ने कहा कि स्टेबिलाइजर को संस्थान की ओर से पेटेंट करवाया गया है और केंद्र सरकार और मंत्रालय से बात कर इस दिशा में भविष्य में और भी बड़े कदम उठाए जाएंगे. सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट की समस्या पूरे देश में विकराल रूप धारण कर चुकी है. ऐसे में यह आविष्कार किसी वरदान से कम साबित नहीं होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.