धनबाद: आईआरसीटीसी, भारत गौरव यात्रा के तहत दक्षिण भारत के प्रसिद्ध दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराने जा रही है. 11 रात और 12 दिनों की यह यात्रा है. जिसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है.
ये भी पढ़ें: आईआरसीटीसी ने की भारत भ्रमण के लिए दो ट्रेनों की व्यवस्था, यहां देखें पूरी डिटेल
भारत गौरव यात्रा के तहत 11 दिसंबर को मालदा टाउन से एक ट्रेन रवाना होगी. यह ट्रेन मालदा टाउन से रामपुरहाट, भागलपुर और धनबाद होते हुए दक्षिण भारत के राज्यों में जाएगी. इससे प्रसिद्ध तिरुपति बालाजी महाराज के दर्शन, मीनाक्षी टेंपल, रामेश्वरम, कन्याकुमारी, त्रिवेंद्रम पद्मस्वामी टेंपल और अंत में मल्लिकार्जुन का दर्शन कराकर ट्रेन वापस लौटेगी. 11 रात और 12 दिनों की यह दर्शन यात्रा है.
ट्रेन से उतरने के बाद बस के जरिए उन्हें धार्मिक स्थलों का दर्शन कराया जाएगा. रहने खाने की व्यवस्था भी की गई है. खाने के लिए शाकाहारी भोजन दर्शनार्थियों उपलब्ध कराया जाएगा. इसके अलावा रहने के लिए होटल की भी व्यवस्था की गई है. दर्शनार्थियों के साथ टूर मैनेजर भी रहेंगे, जो उन्हे दर्शन स्थल के बारे में जानकारी देंगे. ट्रेन में किसी की तबियत बिगड़ जाने पर उन्हें फौरन प्राथमिक उपचार देने की भी व्यवस्था है.
स्लीपर क्लास के लिए 22 हजार 75 रुपए प्रति व्यक्ति का भुगतान करना पड़ेगा. जबकि थर्ड एसी के लिए दो कैटेगरी रखी है. स्टैंडर्ड कैटेगरी में 36 हजार एक सौ रुपये का भुगतान करना पड़ेगा. पहली स्टैंडर्ड कैटेगरी में एसी होटल और नॉन एसी बस उपलब्ध है. जबकि दूसरी कम्फर्ट कैटेगरी 39 हजार 5 सौ रूपये है, इसके तहत एसी होटल में रहना और एसी बस में घूमने की व्यवस्था है. स्लीपर में 580 सीट है, जबकि थर्ड एसी में 210 सीट है. पूरी 14 बोगी की ट्रेन है, जिसके आठ स्लीपर क्लास बोगी, तीन थर्ड एसी बोगी के अलावा तीन पेंट्री बोगी शामिल है. टोल फ्री नंबर 8595904082 पर कॉल कर या व्हाट्सएप कर टिकट की बुकिंग करा सकते हैं. इसके अलावा www.irctctourisim.com पर सर्च कर भारत गौरव पर जाकर बुकिंग करा सकते हैं.