धनबाद: गुरु नानक देव महाराज जी के प्रकाशोत्सव पर ननकाना साहिब से निकली गुरु शबद यात्रा 5 नवंबर को पंजाब पहुंचेगी. सोमवार को धनबाद पहुंची गुरु शबद यात्रा मंगलवार को बंगाल के दुर्गापुर के लिए प्रस्थान कर गई है. यह यात्रा देश के कई जगहों से होते हुए पंजाब के कपूरथला पहुंचेगी.
धनबाद के बैंक मोड स्थित बड़ा गुरुद्वारा में गुरु नानक देव महाराज जी के प्रकाशोत्सव पर निकली गुरु शबद यात्रा का ठहराव हुआ था. गुरु शबद यात्रा में शामिल एसजीपीसी सदस्यों को विदाई देने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. इस दौरान एसजीपीसी के सदस्यों ने बताया कि गुरुनानक देव जी का संदेश लोगों के घर-घर तक पहुंचाना ही इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य है.
ये भी पढ़ें:- रांची विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव की तैयारियों में जुटा संगठन, प्रशासन ने जल्द वोटर लिस्ट सौपने के दिए निर्देश
वहीं, गुरू शबद यात्रा में शामिल एसजीपीसी के सदस्यों ने कहा कि इस बार गुरू शबद यात्रा पाकिस्तान में पहली बार निकाली गई है. आजादी के करीब 70 साल बाद यह ऐसा पहली बार हो रहा है, जब दोनों देश मिलकर नानक देव जी महाराज के उपदेशों को पूरे लोगों तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं. एसजीपीसी के सदस्यों ने कहा कि जब भी गुरुनानक का नाम आता है, दोनों देश एक साथ खड़े रहते हैं. कथा-कीर्तन के माध्यम से देश के विभिन्न राज्यों से होकर यह यात्रा गुजर रही है. 1 अगस्त से शुरू हुई यह यात्रा 5 नवम्बर को पंजाब के सुल्तानपुर लोधी में समाप्त होगी.
ये भी पढ़ें:- साहिबगंज से जेएमएम बदलाव यात्रा का आगाज, हेमंत ने कहा- घमंडी है सरकार
धनबाद स्थित बड़ा गुरुद्वारा के सदस्यों ने कहा कि यह यात्रा हमलोगों के लिए सौभाग्य की बात की है. गुरूनानक देव की कृपा से गुरु शबद यात्रा धनबाद पहुंची है. जो लोग गुरु ग्रंथ साहिब का इतनी दूर जाकर दर्शन नहीं कर सकते हैं उन्हें आज दर्शन करने और मत्था टेकने का मौका मिला है. इस यात्रा से धनबाद के लोग अपने आप को धन्य महसूस कर रहे हैं.