धनबाद: सेल की चासनाला कोलियरी के डीप माइंस में हुए हादसे के बाद प्रशासन ने फिर से कार्रवाई शुरू कर दी है. जिले के डीसी अमित कुमार के जरिए हादसे की जांच के लिए 3 सदस्यीय टीम का गठन किया गया है.
चासनाला खदान हादसे में जांच के लिए तीन सदस्यी टीम गठित की गई. वहीं, टीम में सेल प्रबंधन, डीजीएमएस और खनन क्षेत्र से जुड़े तमाम बिंदुओं की जांच करेगी. जिसमें यह हादसा हुआ है. डीसी के जरिए गठित टीम में एसडीएम, जिला खनन पदाधिकारी और झरिया सीओ शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- लोहरदगा: बजाज शोरूम में लगी भयावह आग, 100 से ज्यादा मोटरसाइकिल जलकर खाक
यह टीम हादसे की जांच रिपोर्ट डीसी को सौंपेगी. जिसमें सेल प्रबंधन, डीजीएमएस के नियमों का अनुपालन कर रही है या नहीं इस बात की विशेष जांच की जाएगी, जो इनमें दोषी पाए जाएंगे उनपर कार्रवाई तय की जाएगी. वहीं, गठित टीम के मामले की जांच रिपोर्ट डीसी को सौंपी जाएगी, दूसरी सुपरवाइजर महताब आलम की मौत के बाद खनन क्षेत्र से जुड़े तीन कर्मियों को प्रबंधन ने निलंबित कर दिया गया है. सेल प्रबंधन ने घटना की आंतरिक जांच के लिए जांच समिति का गठन किया है.