धनबाद: शनिवार को धनबाद स्टेशन के दक्षिणी छोर को जोड़ने वाली सड़क और रेल अंडरपास (लिमिटेड हाइट सब-वे) का उद्घाटन किया गया. सब-वे का उद्घाटन सांसद पीएन सिंह, विधायक राज सिन्हा, डीआरएम आशीष बंसल, सीनियर डीसीएम अखिलेश पांडेय ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर बड़ी संख्या में रेल अधिकारी और आम लोग उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ें: ममता ने किया कमरकुंडु रेलवे पुल का उद्घाटन, रेलवे अधिकारी को नहीं किया आमंत्रित
ट्रैफिक जाम से मिलेगी मुक्ति: बता दें कि धनबाद स्टेशन के दक्षिणी छोर पर सड़क और अंडरपास का निर्माण कार्य पूरा होने से बैंक मोड़, ओवरब्रिज और गया पुल पर लगने वाले जाम से धनबाद के लोगों को मुक्ति मिल जाएगी. उत्तरी छोर की तरह धनबाद स्टेशन का दक्षिणी छोर भवन भी गुलजार हो जाएगा. झरिया, कतरास, सिंदरी, केंदुआडीह सहित पुराना बाजार, गांधी नगर, बरमसिया, मनईटांड़ आदि क्षेत्रों के लोग आसानी से स्टेशन पहुंच सकेंगे.
वहीं, सांसद पीएन सिंह ने भी कहा कि अंडरपास के कारण लाखों लोगों को सुविधा मिल सकेगी. दक्षिण ओर से आने वाले लोग बिना ट्रैफिक का सामना किये स्टेशन में प्रवेश कर सकेंगे. उद्घाटन समारोह में डीआरएम के साथ एडीआरएम आशीष कुमार झा, सीनियर डीईएन कोआर्डिनेशन अमित कुमार, सीनियर डीईएन इस्टेट राकेश कुमार, सीनियर कमांडेंट हेमंत कुमार, असिस्टेंट कमांडेंट प्रेमदीप संजय आईओडब्ल्यू दो पीके सिंह, आरपीएफ इंस्पेक्टर पंकज झा उपस्थित थे.