धनबादः एक तरफ जहां कोरोना महामारी को लेकर जारी लॉकडाउन में आम जन पूरी तरह बेबस और परेशान हैं. वहीं दूसरी ओर कोयलांचल में अवैध शराब के कारोबारियों की चांदी होती नजर आ रही है.
बाघमारा के रामकनाली ओपी अंतर्गत केशलपुर में लॉकडाउन के मद्देनजर गस्ती के दौरान एक राशन दुकान में छापेमारी कर अंग्रेजी और देसी शराब की लगभग पांच दर्जन छोटी बोतलें जब्त की गई. जानकारी के अनुसार मामले में एक व्यक्ति की गिरफ्तारी हुई है पर इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं है. मामले में कोरोना एक्ट के तहत मामला दर्ज किया जाएगा. फिलहाल रामकनाली ओपी प्रभारी की ओर से अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.