धनबाद: जिले में एक तरफ अंचल कार्यालय सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने का काम कर रही है तो दूसरी ओर बाघमारा अंचल के कतरास सरकारी जमीन पर कब्जा कर घर बनाने की बात सामने आई है. शिकायतकर्ता का आरोप है कि हाईवे की जमीन पर कब्जा कर घर बनाया जा रहा है.
मुआवजा राशि का भुगतान
कतरास के सुधीर कुमार सिंह ने बाघमारा अंचल कार्यालय में शिकायत की है कि फोरलेन के तहत भू-अर्जन कर अधिकृत की गई जमीन जिसके मुआवजा राशि का भी भुगतान ले लिया गया है, बावजूद इसके उस जमीन पर घर बनाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-रांचीः NIA के कार्रवाई के बाद व्यवसायी संजय जैन के वकील प्रवीण गुप्ता ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
खाली जमीन पर अवैध कब्जा
शिकायतकर्ता का आरोप है कि जलमीनार की खाली जमीन पर अवैध कब्जा कर गैरेज बनाया जा रहा है, जिससे उसके घर आने-जाने का रास्ता अवरुद्ध हो गया है. इससे अन्य लोगों को भी परेशानी हो रही है. मना करने पर लड़ाई झगड़ी की नौबत आ जाती है.
कानूनी कार्यवाई की मांग
शिकायतकर्ता ने सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले पर कानूनी कार्यवाई की मांग की है. बता दें कि साल 2009 में तत्कालीन अंचल अधिकारी ने 674 प्लाट नंबर जमीन को सरकारी जमीन बताया था. इसके बाबजूद अवैध निर्माण किया जा रहा है.