धनबाद: जिले की गोविंदपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. जहां पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर भारी मात्रा में अवैध शराब को जब्त करने में सफलता पाई है. अवैध शराब के साथ पुलिस ने एक बोलेरो भी जब्त किया है और दो लोगों को भी गिरफ्तार भी की गई है.
बोलेरो में भारी मात्रा में अवैध शराब
आपको बता दें कि गोविंदपुर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक बोलेरो में भारी मात्रा में अवैध शराब लाई जा रही है. बंगाल की तरफ से आ रही बोलेरो चेकिंग के लिए पुलिस ने गोविंदपुर प्रखंड कार्यालय के समीप रोका. इसके बाद सीट के नीचे से एक ब्रांडेड कंपनी की 750ml की 120 बोतल को पुलिस ने बरामद किया.
इसे भी पढ़ें-धनबाद मंडल कारा में छापेमारी, नहीं मिले आपत्तिजनक सामान
लगभग डेढ़ लाख रुपये की अवैध शराब
पकड़ी गई शराब की कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपये बताई जा रही है. अपराधी आसनसोल से अवैध शराब की खरीददारी कर बिहार के पटना लेकर जा रहे थे. बिहार में शराबबंदी के बाद से ही जीटी रोड के रास्ते अवैध शराब का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. बीच-बीच में पुलिस को बड़ी सफलता कभी-कभी हाथ लग जाती है. फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए दोनों अपराधियों को जेल भेज दिया है और पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.