ETV Bharat / state

धनबाद: IIT में अंतरराष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन, बाजार विपणन और अर्थव्यवस्था विषय पर हुई चर्चा - धनबाद में बाजार विपणन और अर्थव्यवस्था विषय पर वेबिनार

धनबाद में आईआईटी आइएसएम ने बाजार विपणन और अर्थव्यवस्था विषय पर अंतरराष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया. इस दौरान मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद टैक्सास टेक विश्वविद्यालय अमेरिका के प्राध्यापक ने विश्व अर्थव्यवस्था में सुधार लाने के विषय पर अपने विचारों को रखा.

international webinars
मैनेजमेंट स्टडीज डिपार्टमेंट आईआईटी आइएसएम.
author img

By

Published : Aug 14, 2020, 7:20 AM IST

धनबादः आइआइटी आइएसएम के मैनेजमेंट स्टडीज डिपार्टमेंट ने बाजार विपणन और अर्थव्यवस्था विषय पर अंतरराष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया. जिसमें टैक्सास टेक विश्वविद्यालय अमेरिका के प्राध्यापक और विख्यात मार्केटिंग गुरु डॉक्टर अतुल पर्वतियार ने मुख्य वक्ता के रूप में अपना व्यख्यान दिया. कोरोना काल और उसके बाद की स्थिति में विश्व अर्थव्यवस्था में सुधार कैसे आए और इसमें मार्केटिंग की भूमिका हो सकती है, इस पर उन्होंने अपने विचारों को रखा.

विनिर्माण और कृषि क्षेत्र से अर्थव्यवस्था में सुधार
करीब 1 घंटे तक के व्याख्यान में डॉक्टर अतुल पर्वतियार ने वैश्विक परिदृश्य और भारत के संदर्भ में तथ्यपरक चर्चा करते हुए कहा कि विनिर्माण और कृषि क्षेत्र से ही अर्थव्यवस्था में सुधार किया जा सकेगा. सेवा उद्योग में तेजी आने में थोड़ा समय लगेगा. हालांकि कुछ सेवा क्षेत्र में तेजी पहले आएगी. उन्होंने कहा कि भारत को अब उद्योग और व्यापार के लिए छोटे शहर और ग्रामीण अंचलों की ओर रुख करना पड़ेगा.

इसे भी पढ़ें- रांचीः स्वतंत्रता दिवस को लेकर शिक्षण संस्थानों के लिए गाइडलाइन जारी, कोरोना फाइटर्स को आमंत्रण देने का निर्देश

वेबिनार सीरीज का तीसरा कार्यक्रम
वहीं, वेबिनार का संचालन वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ प्रमोद पाठक ने किया. मुख्य प्रवक्ता का परिचय कराते हुए उन्होंने विषय वस्तु पर प्रकाश डाला. विभागाध्यक्ष डॉ सौम्या सिंह ने मुख्य वक्ता का स्वागत करते हुए कहा कि यह विभाग द्वारा आयोजित वेबिनार सीरीज का तीसरा कार्यक्रम था. विभाग द्वारा यह कार्यक्रम लगातार चलता रहेगा. वेबिनार में विभाग के अध्यापक शोध छात्र विद्यार्थियों समेत देश-विदेश के कई श्रोता शामिल हुए.

धनबादः आइआइटी आइएसएम के मैनेजमेंट स्टडीज डिपार्टमेंट ने बाजार विपणन और अर्थव्यवस्था विषय पर अंतरराष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया. जिसमें टैक्सास टेक विश्वविद्यालय अमेरिका के प्राध्यापक और विख्यात मार्केटिंग गुरु डॉक्टर अतुल पर्वतियार ने मुख्य वक्ता के रूप में अपना व्यख्यान दिया. कोरोना काल और उसके बाद की स्थिति में विश्व अर्थव्यवस्था में सुधार कैसे आए और इसमें मार्केटिंग की भूमिका हो सकती है, इस पर उन्होंने अपने विचारों को रखा.

विनिर्माण और कृषि क्षेत्र से अर्थव्यवस्था में सुधार
करीब 1 घंटे तक के व्याख्यान में डॉक्टर अतुल पर्वतियार ने वैश्विक परिदृश्य और भारत के संदर्भ में तथ्यपरक चर्चा करते हुए कहा कि विनिर्माण और कृषि क्षेत्र से ही अर्थव्यवस्था में सुधार किया जा सकेगा. सेवा उद्योग में तेजी आने में थोड़ा समय लगेगा. हालांकि कुछ सेवा क्षेत्र में तेजी पहले आएगी. उन्होंने कहा कि भारत को अब उद्योग और व्यापार के लिए छोटे शहर और ग्रामीण अंचलों की ओर रुख करना पड़ेगा.

इसे भी पढ़ें- रांचीः स्वतंत्रता दिवस को लेकर शिक्षण संस्थानों के लिए गाइडलाइन जारी, कोरोना फाइटर्स को आमंत्रण देने का निर्देश

वेबिनार सीरीज का तीसरा कार्यक्रम
वहीं, वेबिनार का संचालन वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ प्रमोद पाठक ने किया. मुख्य प्रवक्ता का परिचय कराते हुए उन्होंने विषय वस्तु पर प्रकाश डाला. विभागाध्यक्ष डॉ सौम्या सिंह ने मुख्य वक्ता का स्वागत करते हुए कहा कि यह विभाग द्वारा आयोजित वेबिनार सीरीज का तीसरा कार्यक्रम था. विभाग द्वारा यह कार्यक्रम लगातार चलता रहेगा. वेबिनार में विभाग के अध्यापक शोध छात्र विद्यार्थियों समेत देश-विदेश के कई श्रोता शामिल हुए.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.