ETV Bharat / state

धनबाद में हुए भू-धसान क्षेत्र का आईजी ने किया निरिक्षण, कहा- रोडमैप तैयार कर डोजरिंग की जरूरत

झारखंड आईजी विक्रांत कुमार मिंज चिरकुंडा थाना क्षेत्र में हुए भू-धसान क्षेत्र का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान भू-धसान होने के कारणों की पूरी जानकरी ली. निरीक्षण के दौरान धनबाद पुलिस के कई अधिकारी उपस्थित रहे.

IG inspected the landslide area
IG inspected the landslide area
author img

By

Published : May 2, 2022, 6:46 PM IST

धनबाद: निरसा में पिछले दिनों चिरकुंडा थाना क्षेत्र डुमरीजोड़ में लगभग 50 से 60 मीटर का भू-धसान हुआ था. जिसके कारण सरकार से लेकर प्रशासन तक की खूब किरकिरी हुई थी. विपक्षी दलों ने इस मुद्दे पर जमकर राजनीति की थी. प्रदेश अध्यक्ष से लेकर क्षेत्र के सांसद और विधायक भू-धसान क्षेत्र का निरीक्षण कर चुके हैं. वहीं जिला प्रशासन से लेकर राज्य प्रशासन भी इस क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं. इसी क्रम में सोमवार (02 मई) को झारखंड आईजी विक्रांत कुमार मिंज ने भी भू-धसान क्षेत्र का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान धनबाद सिटी एसपी संजीव कुमार, ग्रामीण एसपी सहित क्षेत्र के सभी थाना प्रभारी और अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे.

इसे भी पढ़ें: धनबाद: 50 फीट लंबी धंसी सड़क, अवैध खनन का आरोप

अवैध उत्खनन जारी होने से भू-धसान: झारखंड आईजी विक्रांत कुमार मिंज ने बताया कि पूरे इलाके का निरीक्षण कर भू-धसान मामले में पूरी जानकारी ली. उसमें यह सामने आया है कि इस पूरे इलाके में ग्रामीणों द्वारा अवैध रूप से खनन का प्रयास किया जाता रहा है. पहले यहां ईसीएल (Eastern Coalfields Limited) वाले माइनिंग इलाके थे. भराई के बाद भी लोगों ने अवैध उत्खनन जारी रखा है. जिस कारण रोड में भू-धसान हुआ है.

रोडमैप तैयार कर डोजरिंग की जरूरत: आईजी विक्रांत कुमार मिंज ने बताया कि इस समस्या को लेकर ग्रामीण और सिटी एसपी के साथ मिलकर बैठक किया गया. इसमें क्या बेहतर है और क्या किया जा सकता है, इसको लेकर रोडमैप तैयार कर डोजरिंग की जरूरत है. ईसीएल और स्थानीय प्रशासन मिलकर डोजरिंग करेंगे. ईसीएल और बीसीसीएल लोकल थाना (BCCL Local Police Station) को मिलकर काम करने की जरुरत है. साथ ही स्थानीय प्रशासन लोगों को जागरूक करने के लिए जरुरी पहल की जाएगी.

धनबाद: निरसा में पिछले दिनों चिरकुंडा थाना क्षेत्र डुमरीजोड़ में लगभग 50 से 60 मीटर का भू-धसान हुआ था. जिसके कारण सरकार से लेकर प्रशासन तक की खूब किरकिरी हुई थी. विपक्षी दलों ने इस मुद्दे पर जमकर राजनीति की थी. प्रदेश अध्यक्ष से लेकर क्षेत्र के सांसद और विधायक भू-धसान क्षेत्र का निरीक्षण कर चुके हैं. वहीं जिला प्रशासन से लेकर राज्य प्रशासन भी इस क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं. इसी क्रम में सोमवार (02 मई) को झारखंड आईजी विक्रांत कुमार मिंज ने भी भू-धसान क्षेत्र का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान धनबाद सिटी एसपी संजीव कुमार, ग्रामीण एसपी सहित क्षेत्र के सभी थाना प्रभारी और अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे.

इसे भी पढ़ें: धनबाद: 50 फीट लंबी धंसी सड़क, अवैध खनन का आरोप

अवैध उत्खनन जारी होने से भू-धसान: झारखंड आईजी विक्रांत कुमार मिंज ने बताया कि पूरे इलाके का निरीक्षण कर भू-धसान मामले में पूरी जानकारी ली. उसमें यह सामने आया है कि इस पूरे इलाके में ग्रामीणों द्वारा अवैध रूप से खनन का प्रयास किया जाता रहा है. पहले यहां ईसीएल (Eastern Coalfields Limited) वाले माइनिंग इलाके थे. भराई के बाद भी लोगों ने अवैध उत्खनन जारी रखा है. जिस कारण रोड में भू-धसान हुआ है.

रोडमैप तैयार कर डोजरिंग की जरूरत: आईजी विक्रांत कुमार मिंज ने बताया कि इस समस्या को लेकर ग्रामीण और सिटी एसपी के साथ मिलकर बैठक किया गया. इसमें क्या बेहतर है और क्या किया जा सकता है, इसको लेकर रोडमैप तैयार कर डोजरिंग की जरूरत है. ईसीएल और स्थानीय प्रशासन मिलकर डोजरिंग करेंगे. ईसीएल और बीसीसीएल लोकल थाना (BCCL Local Police Station) को मिलकर काम करने की जरुरत है. साथ ही स्थानीय प्रशासन लोगों को जागरूक करने के लिए जरुरी पहल की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.