धनबाद: कोयलांचल धनबाद में वैश्विक महामारी कोरोना ने फिर से पांव पसारना शुरू कर दिया है. शनिवार को काफी दिनों के बाद फिर से मरीजों का आंकड़ा एक सौ पार गया. कुल 148 मरीज जिले में शनिवार को सामने आए. हालांकि राहत की बात यह रही कि, 46 लोग कोरोनावायरस को हराकर घर लौट गए.
ये भी पढ़ें-रांची के निजी अस्पताल ने मरीज के शव की कीमत लगाई 87 हजार, जानें पूरी बात
जिले में जिला प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण को रोकने की तमाम कोशिशें की जा रही हैं. आम लोगों से बार-बार कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील जिला प्रशासन कर रहा है. बिना मास्क के पाए जाने पर बसों से उन्हें जिले के गोविंदपुर में स्थित JAP- 3 कोविड-19 सेन्सेटाइजेशन कैंप में रखा जा रहा है. जहां उन्हें ऑडियो वीडियो के माध्यम से 4 बजे तक कोरोना की जानकारी दी जा रही है. फिर उनकी जांच के बाद उन्हें छोड़ा जा रहा है लेकिन उसके बावजूद अभी भी लोग कोरोना के प्रति लापरवाही करते दिख रहे हैं.
मास्क चेकिंग अभियान चलाया
शनिवार को जिले में मास्क चेकिंग और वाहन जांच के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने कुल 70 हजार रुपये की वसूली भी की है. इसके बावजूद भी लोग मास्क पहनकर सड़कों पर नहीं निकल रहे हैं. यह आने वाले दिनों में कोरोना संक्रमण को बढ़ावा दे सकता है. ईटीवी भारत भी लोगों से बार-बार अपील कर रहा है कि सरकार द्वारा कोरोनावायरस को लेकर जो गाइडलाइन जारी की गई है उसका पालन जरूर करें.