धनबाद: जिले में बहाली की सारी प्रक्रिया पूरी होने और मेरिट लिस्ट में नाम आने के बावजूद ट्रेनिंग और जॉइनिंग नहीं होने से परेशान दर्जनों होमगार्ड के सफल अभ्यर्थी शुक्रवार को धनबाद उपायुक्त कार्यालय में फरियाद लगाने पहुंचे. लेकिन धनबाद उपायुक्त से उनकी मुलाकात नहीं हो पाई. उन्होंने कहा कि कई बार यहां पहुंचने के बाद भी मुलाकात नहीं हो पा रही है.
होमगार्ड बहाली की प्रक्रिया फरवरी 2017 में शुरू की गई थी. कई विवादों में रहने के बाद फाइनल लिस्ट में 1,078 अभ्यर्थियों में से कुल 735 अभ्यर्थियों का चयन हुआ. मेरिट लिस्ट में नाम आ चुका, इन अभ्यर्थियों का बैंक पासबुक भी खुल चुका लेकिन ट्रेनिंग के लिए अब तक लिस्ट निकाली नहीं गई. बार-बार अभ्यर्थी कभी उपायुक्त कार्यालय, कभी एसएसपी कार्यालय और लगभग सभी कार्यालयों का चक्कर काटकर थक चुके हैं.