धनबाद: जिले में स्टेशन जाने वाली मुख्य सड़क के ठीक बीच एक हाईमास्ट लाइट का खंभा गिर गया, जिसके बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. जानकारी अनुसार लाइट का खंभा एक ठेले पर जाकर गिरा, जिससे ठेला चकनाचूर हो गया. वहीं इस लाइट के गिरने से एक झोपड़ी भी टूट गई. झोपड़ी में एक व्यक्ति होटल चलाकर दुकानदार अपनी जीविका चलाता था. लाइट का खंभा गिरने से कोई हताहत नहीं हुआ.
इसे भी पढे़ं:- राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों में क्लैट-2020 के तहत ही होंगे नामांकन : सुप्रीम कोर्ट
घटनास्थल पर नहीं पहुंचे अधिकारी
लाइट का खंभा गिरने के बाद बिजली विभाग को आनन-फानन में इसकी सूचना बिजली विभाग को दी गई. लेकिन घंटों बीत जाने के बाद भी बिजली विभाग का कोई अधिकारी घटनास्थल पर इसे देखने के लिए नहीं पहुंचा, जिस तरह से बिजली विभाग के अधिकारी घटनास्थल पर नहीं पहुंचे हैं यह बिजली विभाग की लापरवाही को दर्शाता है.