ETV Bharat / state

धनबाद के 8 लेन सड़क के बीचों बीच गिरा बिजली का हाई वोल्टेज तार, बाल-बाल बचे लोग - सड़क पर बिजली का तार

Electric wire fell on road in Dhanbad. धनबाद के 8 लेन सड़क पर बिजली का तार गिरने से लोगों में हड़कंप मच गया. तार गिरने से वाहनों की लंबी कतार लग गई. बाइक सवार तार की चपेट में आने से बाल-बाल बचे.

Electric wire fell on road in Dhanbad
Electric wire fell on road in Dhanbad
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 29, 2023, 10:45 PM IST

सड़क के बीच गिरा बिजली का तार

धनबाद: जिले में बिजली विभाग की लापरवाही से लोगों की जान खतरे में है. ताजा मामला 8-लेन सड़क पर का है. जहां सड़क के ऊपर से गुजर रहा बिजली का तार बीच में गिर गया. इस दौरान सड़क से गुजर रहा एक बाइक सवार उसके चपेट में आने से बाल-बाल बच गया. यदि बाइक सवार पर बिजली का तार गिर जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था. घटना भूली बस्ती स्थित धनबाद की महत्वपूर्ण रोड 8 लाइन पर की है. समय रहते स्थानीय लोगों की सतर्कता से सड़क से गुजर रहे वाहन समेत कई लोग बाल-बाल बच गये. बिजली का तार गिरने से पेट्रोल लदे टैंकर समेत कई छोटे-बड़े वाहनों की लंबी लाइन लग गयी.

बिना सेफ्टी किट के कर्मियों ने तार जोड़ा: लोगों ने सड़क पर तार गिरने की सूचना बिजली विभाग को दी. नावाडीह सब स्टेशन से बिजली विभाग के कर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे. बिजली बंद कर दी गयी और तार को पोल से जोड़ दिया गया. हालांकि इस दौरान बिजली कर्मियों ने अपनी सुरक्षा पर ध्यान नहीं दिया. बिना सुरक्षा किट के हाई वोल्टेज तार को जोड़ने में कुछ समय लग गया. बिजली तार के सबसे नजदीक एक पेट्रोल लदा टैंकर था. जिससे लोग तब तक भयभीत रहे जब तक विभाग के कर्मियों ने तार को विद्युत पोल से नहीं जोड़ दिया. करीब एक घंटे तक 8 लेन सड़क पर वाहनों की आवाजाही बंद रही. हालांकि कई लोग तार के नीचे से होकर सड़क पार करते रहें.

स्थानीय लोगों ने बताया कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण 8 लेन सड़क पर बिजली का तार गिर गया और बाइक सवार हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गये. वहीं बिजली विभाग के कर्मचारी ने बताया कि लोगों ने सड़क के बीच में बिजली का तार गिरा होने की जानकारी दी. वहां पहुंचकर तुरंत तार को हटाया गया. बिजली काट दी गई. तार बिजली के पोल से जुड़ा हुआ था. वहीं बिना सेफ्टी किट के काम करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जल्दबाजी में सेफ्टी किट लाना भूल गया.

यह भी पढ़ें: रांची में करंट लगने से बिजली मिस्त्री की मौत, लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर किया हंगामा

यह भी पढ़ें: हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आने से बिजली मिस्त्री की मौत, आधे घंटे तक पोल से चिपका रहा शव

यह भी पढ़ें: जमशेदपुर में दो बच्चों को लगा करंट का झटका, बेकार पड़े लोहे के पोल में करंट दौड़ने से हादसा

सड़क के बीच गिरा बिजली का तार

धनबाद: जिले में बिजली विभाग की लापरवाही से लोगों की जान खतरे में है. ताजा मामला 8-लेन सड़क पर का है. जहां सड़क के ऊपर से गुजर रहा बिजली का तार बीच में गिर गया. इस दौरान सड़क से गुजर रहा एक बाइक सवार उसके चपेट में आने से बाल-बाल बच गया. यदि बाइक सवार पर बिजली का तार गिर जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था. घटना भूली बस्ती स्थित धनबाद की महत्वपूर्ण रोड 8 लाइन पर की है. समय रहते स्थानीय लोगों की सतर्कता से सड़क से गुजर रहे वाहन समेत कई लोग बाल-बाल बच गये. बिजली का तार गिरने से पेट्रोल लदे टैंकर समेत कई छोटे-बड़े वाहनों की लंबी लाइन लग गयी.

बिना सेफ्टी किट के कर्मियों ने तार जोड़ा: लोगों ने सड़क पर तार गिरने की सूचना बिजली विभाग को दी. नावाडीह सब स्टेशन से बिजली विभाग के कर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे. बिजली बंद कर दी गयी और तार को पोल से जोड़ दिया गया. हालांकि इस दौरान बिजली कर्मियों ने अपनी सुरक्षा पर ध्यान नहीं दिया. बिना सुरक्षा किट के हाई वोल्टेज तार को जोड़ने में कुछ समय लग गया. बिजली तार के सबसे नजदीक एक पेट्रोल लदा टैंकर था. जिससे लोग तब तक भयभीत रहे जब तक विभाग के कर्मियों ने तार को विद्युत पोल से नहीं जोड़ दिया. करीब एक घंटे तक 8 लेन सड़क पर वाहनों की आवाजाही बंद रही. हालांकि कई लोग तार के नीचे से होकर सड़क पार करते रहें.

स्थानीय लोगों ने बताया कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण 8 लेन सड़क पर बिजली का तार गिर गया और बाइक सवार हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गये. वहीं बिजली विभाग के कर्मचारी ने बताया कि लोगों ने सड़क के बीच में बिजली का तार गिरा होने की जानकारी दी. वहां पहुंचकर तुरंत तार को हटाया गया. बिजली काट दी गई. तार बिजली के पोल से जुड़ा हुआ था. वहीं बिना सेफ्टी किट के काम करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जल्दबाजी में सेफ्टी किट लाना भूल गया.

यह भी पढ़ें: रांची में करंट लगने से बिजली मिस्त्री की मौत, लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर किया हंगामा

यह भी पढ़ें: हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आने से बिजली मिस्त्री की मौत, आधे घंटे तक पोल से चिपका रहा शव

यह भी पढ़ें: जमशेदपुर में दो बच्चों को लगा करंट का झटका, बेकार पड़े लोहे के पोल में करंट दौड़ने से हादसा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.