धनबाद: सूबे के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता शुक्रवार को धनबाद पहुंचे. बताया जाता है कि मंत्री धनबाद में डीसी, एसएसपी, निगम आयुक्त के साथ विकास योजनाओं और विधि-व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे. इस दौरान वैसी योजनाएं जो धरातल पर उतर चुकी हैं या फिर जो योजनाएं अभी भी अधर में लटकी हुई हैं, उन सभी की समीक्षा करेंगे. जिन योजनाओं को अब तक धरातल पर नहीं उतारा जा सका है, उनके कारण और समाधान को लेकर अधिकारियों के साथ चर्चा की जाएगी.
विकास योजनाओं को धरातल पर उतारना प्राथमिकताः धनबाद दौरे पर पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि विकास योजनाओं को धरातल पर यथाशीघ्र उतारना हमारी प्राथमिकता है. लोगों को विकास योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके सरकार की यह कोशिश है. उन्होंने कहा कि विकास योजनाएं आम जनता के लिए बनाई जाती है.
शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज में सीटें बढ़ाने का चल रहा है प्रयासः वहीं शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज में सीट बढ़ाने को लेकर उन्होंने कहा कि लगातार सरकार प्रयास कर रही है. शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज में फैकल्टी और संसाधनों की कमी है. फैकल्टी और संसाधनों की कमी को दूर करने की कोशिश की जा रही है. एसएनएमएमसीएच में सीटों को बढ़ाने के लिए कुछ कर्मियों को तो अनुबंध पर लिया जा रहा है. उसमें प्रोफेसर भी हैं और एसोसिएट प्रोफेसर भी हैं. लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. बैठक में इस पर अधीक्षक और सिविल सर्जन से बात की जाएगी.
पार्टी के कार्यकर्ताओं संग मंत्री करेंगे बैठकः इसके साथ ही पार्टी को मजबूत और आगे बढ़ाने की दिशा में भी पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक रखी गई है. मंत्री ने कहा कि जनता की योजनाओं को उन तक पहुंचाने के लिए पार्टी के कार्यकर्ताओं से भी अपील की जाएगी. जो योजनाएं लोगों तक नहीं पहुंच रही हैं, कार्यकर्ता उन योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का काम करें.