धनबाद: निरसा कुमारधुबी के बाघाकुड़ी में कोरोना वायरस का मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग काफी सक्रिय है. इस कड़ी में निरसा स्वास्थ्य केंद्र के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम चिरकुंडा नगर परिषद के 3 किलोमीटर एरिया के वार्डों में घर-घर जाकर जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें-झारखंड में कोरोना संक्रमण के हालात पर विशेष बुलेटिन
कोविड-19 के लक्षण का पता लगा रही टीम
चिरकुंडा नगर परिषद क्षेत्र वार्ड संख्या 13 के रेड एरिया जोन घोषित होने के बाद से बाघाकुड़ी में लोगों के घर-घर जाकर स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच कर रही है. इस जांच के दौरान सूखी खांसी बुखार और कोविड-19 के अन्य लक्षणों का पता लगा रही है.
चार प्रतिनियुक्त डॉक्टरों की टीम को जायेगी रिपोर्ट
जांच टीम में एएनएम, सहिया, पोषण सखी मंडल से जुड़ी महिलाएं भी शामिल हैं. जांच में अस्वस्थ व्यक्ति पाए जाने पर व्यक्ति को तुरंत क्वारेंटाइन कर धनबाद भेजा जा रहा है. वही साधारण अस्वस्थ व्यक्तियों को उनके घरों में क्वारेंटाइन किया जा रहा है. इस जांच की रिपोर्ट चार प्रतिनियुक्त डॉक्टरों की टीम जाएगी.