धनबादः गंगा गौशाला में गोपाष्टमी 9 दिवसीय महोत्सव का आयोजन किया गया. इस महोत्सव में जल यात्रा, शिव महापुराण कथा, भंडारा और कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. इसको लेकर सोमवार को गंगा गौशाला सदस्य सह बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी है.
धनबाद जिले के नेशनल हाइवे 32 राजगंज महूदा मार्ग स्थित गंगा गौशाला में गोपाष्टमी 9 दिवसीय महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. सोमवार को आज गौ पूजन के साथ इस महोत्सव की विधिवत शुरुआत की गयी. इस महोत्सव को लेकर गौशाला कमिटी ने प्रेसवार्ता का आयोजन कर 9 दिनों तक चलने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी. यह प्रेसवार्ता भाजपा बाघमारा विधायक सह गौशाला सदस्य ढुल्लू महतो के नेतृत्व में की गयी.
इस महोत्सव के बारे में जानकारी देते हुए विधायक ढुल्लू महतो ने कहा कि 104 साल से गंगा गौशाला में महोत्सव का आयोजन होता आया है. भव्य तरीके से गोपाष्टमी महोत्सव का आयोजन प्रत्येक साल कमेटी के द्वारा की जाती है. इस वर्ष भी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इस बार मेला का भी आयोजन किया जा रहा है. जिसमें श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुविधा का पूरा ध्यान रखा जाएगा
विधायक ढुल्लू महतो ने कहा कि 9 दिन तक चलने वाले महोत्सव का प्रारंभ सोमवार 20 नवंबर से गौ पूजन के साथ कर दिया गया है. यह महोत्सव 28 नवंबर तक चलेगा. इस दौरान 21 नवंबर को कतरास सूर्य मंदिर से जल यात्रा निकाली जाएगी. जो पंचगढ़ी, कतरास होते हुए गौशाला पहुंचेगी. इसके साथ ही उत्तराखंड के डॉ. दुर्गेशचार्य द्वारा शिव महापुराण कथा वाचन प्रत्येक दिन किया जाएगा. 28 नवंबर को पूर्णाहुति भंडारा और रात्रि में कवि सम्मेलन का आयोजन जाने माने कवि और कवयित्रियों के द्वारा किया जाएगा.