धनबाद: कोयलांचल के गोमो शहरवासियों को आने वाले दिनों में बहुत बड़ी राहत मिलने वाली है. बाजार से ठीक पहले लोगों को शहर में घुसने से पहले 3 तीन रेलवे क्रॉसिंग को पार कर जाना पड़ता था. जिस कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था और घंटों ट्रेन के पार होने का इंतजार करना होता था. लेकिन अब इससे निजात मिलने वाली है.
जल्द लोगों को मिलेगा समस्या से निजात
गोमो शहर जाने के लिए लोगों को शहर से ठीक पहले 3 रेलवे क्रॉसिंग पार करनी पड़ती थी. धनबाद-गया, गोमो-रांची रेलखंड के रेलवे क्रॉसिंग होने की वजह से लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ता था, अगर एक रेलवे क्रॉसिंग खुली मिलती थी तो थोड़ी आगे बढ़कर लोग दूसरी क्रॉसिंग में फंस जाते थे. दो क्रॉसिंग खुली भी मिली तो तीसरी में फंसना तय था. बमुश्किल ही लोगों को तीनों रेलवे क्रॉसिंग खुली मिलती थी. जिससे घंटों का समय लोगों का बर्बाद होता था. तब जाकर लोग शहर में प्रवेश करते थे. लेकिन अब बहुत ही जल्द लोगों को इस समस्या से निजात मिलने वाली है.
ये भी पढ़े- लातेहार: घर में घुसकर ग्रामीण को मारी गोली, चार अपराधियों ने वारदात को दिया अंजाम
स्थानीय सत्येंद्र सिंह ने बताया कि वर्षों से लोग इस भीषण समस्या से परेशान थे, लेकिन अब शहर वासियों को इस समस्या से निजात मिलने वाली है. उन्होंने कहा कि गोमो का विकास इस कारणवश रुका पड़ा था. ओवर ब्रिज बनने से अब गोमो शहर का विकास भी होगा. लोग 45 मिनट में गोमो से धनबाद पहुंच सकते हैं, लेकिन पहले घंटों तक ट्रेन के पार होने का रेलवे क्रॉसिंग पर ही इंतजार करना पड़ता था.
ओवर ब्रिज बनकर तैयार, बस उद्घाटन का इंतजार
सत्येंद्र सिंह का कहना है कि पहले 8 जनवरी उद्घाटन की तिथि तय की गई थी, फिर 18 जनवरी की तिथि तय की गई है या फिर नेताजी सुभाष चंद्र बोस के गुम होने के कारण जिस शहर का नाम गोमो रखा गया है. उनकी जन्म तिथि पर ही शायद ओवरब्रिज का उद्घाटन हो. उद्घाटन जब भी हो, लेकिन उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि जब भी उद्घाटन हो लेकिन कुछ दिनों के अंदर ही अब गोमो वासी ओवर ब्रिज का सफर करेंगे और रेलवे क्रॉसिंग का जो दंश झेल रहे थे, उससे निजात मिलेगी. वहीं उद्घाटन के बारे में जब रेलवे अधिकारियों से बात की गई, तो उन्होंने फिलहाल उद्घाटन की तिथि के बारे में कुछ भी स्पष्ट नहीं कहा है.
उद्घाटन को लेकर नहीं है कोई कंफर्मेशन
टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि नेताजी के निष्क्रमण दिवस 18 जनवरी और जन्म दिवस 23 जनवरी, 2 तिथि सीएम आवास को संभावित तिथि के तौर पर बताई गई थी. सीएम आवास से अभी तक 18 जनवरी को लेकर कोई कंफर्मेशन नहीं मिला है. ऐसे में 23 जनवरी को ही तिथि उद्घाटन की संभावित होगी.