धनबादः जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के नॉर्थ जियलगोडा के रहने वाले दशरथ पासवान की 22 वार्षिय बेटी गुड़िया ने ठंड से बचाव को लेकर अलाव जलाया. सोने के समय अलाव खटिया के नीचे रख ली. अलाव की वजह से खटिया और बिस्तर में आग लग गई. इस घटना में गुड़िया गंभीर रूप से झुलस गई और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.
यह भी पढ़ेंःपश्चिम बंगाल पुलिस टीम को झारखंड में दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, पिटाई के बाद धनबाद पुलिस ने बॉर्डर तक छोड़ा
दशरथ पासवान ने बताया कि गुड़िया को मिर्गी की बीमारी थी. ठंड के कारण वह अपने कमरे में खटिया के नीचे गोइठे का जलाकर सो रही थी. इस दौरान सुलगते हुए आग खटिया और बिस्तर में लग गई. गुड़िया के कपड़ों में आग लगी तो वो चिल्लाने लगी. गुड़िया की आवाज पर उसकी मां दौड़कर कमरे में पहुंची और बचाने की कोशिश की. लेकिन गुड़िया गंभीर रूप से झुलस गई थी. हालांकि, घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस घटनास्थल पहुंची और मामले की जांच में जुट गई.
पुलिस ने बताया कि युवती मिर्गी की बीमारी से ग्रसित थी. शरीर में आग लगी तो अचेतन की अवस्था में आ गई और ठी से आवाज भी नहीं लगा सकी. काफी विलंब से युवती चिल्लाई, तब तक देर हो चुकी थी. इससे लड़की को बचाया नहीं जा सका.