ETV Bharat / state

Crime News Dhanbad: धनबाद के गोविंदपुर इलाके में लड़की का अपहरण कर दुष्कर्म, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस - झारखंड न्यूज

धनबाद में लड़की का अपहरण कर दुष्कर्म का मामला आने के बाद पुलिस रेस हो गई है. पुलिस मामले में संलिप्त आरोपियों की तलाश में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. मामला जिले के गोविंदपुर इलाके का है. कांड में एक लड़के पर दुष्कर्म का आरोप और बाकी तीन लड़कों पर अपराध में साथ देने का आरोप लगाया गया है.

Girl kidnapped and raped in Dhanbad
Govindpur Police Station
author img

By

Published : Jan 20, 2023, 4:47 PM IST

धनबाद: जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र में दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. मामले में एक 18 वर्षीय युवती ने अपहरण कर दुष्कर्म का मामला थाना में दर्ज कराया है. पुलिस ने लिखित शिकायत मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर ली है और आरोपी युवकों की तलाश में छापेमारी कर रही है. वहीं पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.

ये भी पढे़ं-धनबाद में नाबालिग से दुष्कर्म मामले में आरोपी दोषी करार, मिली उम्रकैद की सजा

सुनसान जगह पर ले जाकर युवती के साथ किया दुष्कर्मः इस संबंध में पीड़िता और स्थानीय मुखिया ने बताया कि जंगलपुर इलाके का युवक मोहम्मद मकसूद अंसारी कुछ युवकों के साथ गुरवार रात्रि करीब 9:30 बजे पीड़िता के घर के पास पहुंचा और फोन करके धमकी देते हुए उसे बुलाया. नहीं आने पर उसके पिता को जान से मारने की धमकी दी. धमकी से डर कर युवती घर से बाहर निकल गई. इसके बाद आरोपी युवकों के द्वारा जबरन लड़की को उठाकर जंगलपुर के सुनसान इलाके में ले गए. वहां जाकर एक युवक ने उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया और बाकी तीनों युवक वहां निगरानी में लगे रहे.

घटनास्थल पर लड़की को छोड़ कर फरार हुए आरोपीः दुष्कर्म के बाद पीड़िता को घटनास्थल पर ही छोड़कर सभी आरोपी फरार हो गए. गिरते-पड़ते किसी तरह पीड़िता अपने घर पहुंची और अगले सुबह शुक्रवार को गोविंदपुर थाना में आरोपियों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी है. वहीं पुलिस लिखित शिकायत मिलने के बाद रेस हो गई है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस सघन छापेमारी कर रही है.

पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कर रही है सघन छापेमारीः बताया जाता है कि पीड़िता का पहले से आरोपी युवक के साथ जान-पहचान थी. प्राथमिकी के बाद पुलिस अब रेस हो गई है और आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है. फिलहाल आरोपी फरार हैं. गोविंदपुर पुलिस ने पूरे मामले में जांच की बात कही है.

धनबाद: जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र में दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. मामले में एक 18 वर्षीय युवती ने अपहरण कर दुष्कर्म का मामला थाना में दर्ज कराया है. पुलिस ने लिखित शिकायत मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर ली है और आरोपी युवकों की तलाश में छापेमारी कर रही है. वहीं पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.

ये भी पढे़ं-धनबाद में नाबालिग से दुष्कर्म मामले में आरोपी दोषी करार, मिली उम्रकैद की सजा

सुनसान जगह पर ले जाकर युवती के साथ किया दुष्कर्मः इस संबंध में पीड़िता और स्थानीय मुखिया ने बताया कि जंगलपुर इलाके का युवक मोहम्मद मकसूद अंसारी कुछ युवकों के साथ गुरवार रात्रि करीब 9:30 बजे पीड़िता के घर के पास पहुंचा और फोन करके धमकी देते हुए उसे बुलाया. नहीं आने पर उसके पिता को जान से मारने की धमकी दी. धमकी से डर कर युवती घर से बाहर निकल गई. इसके बाद आरोपी युवकों के द्वारा जबरन लड़की को उठाकर जंगलपुर के सुनसान इलाके में ले गए. वहां जाकर एक युवक ने उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया और बाकी तीनों युवक वहां निगरानी में लगे रहे.

घटनास्थल पर लड़की को छोड़ कर फरार हुए आरोपीः दुष्कर्म के बाद पीड़िता को घटनास्थल पर ही छोड़कर सभी आरोपी फरार हो गए. गिरते-पड़ते किसी तरह पीड़िता अपने घर पहुंची और अगले सुबह शुक्रवार को गोविंदपुर थाना में आरोपियों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी है. वहीं पुलिस लिखित शिकायत मिलने के बाद रेस हो गई है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस सघन छापेमारी कर रही है.

पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कर रही है सघन छापेमारीः बताया जाता है कि पीड़िता का पहले से आरोपी युवक के साथ जान-पहचान थी. प्राथमिकी के बाद पुलिस अब रेस हो गई है और आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है. फिलहाल आरोपी फरार हैं. गोविंदपुर पुलिस ने पूरे मामले में जांच की बात कही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.