धनबाद: जिले में छेड़खानी से परेशान युवती ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की. पुलिस ने युवती को पीएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं किए जाने से युवती ने यह कदम उठाया है. छेड़खानी को लेकर युवती ने पहले ही पुलिस में ऑनलाइन शिकायत की थी. आरोपी झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता बताया जा रहा है.
युवती ने की जहर खाकर जान देने की कोशिश
बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के खरनी की 22 वर्षीय युवती ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की. पीड़ित युवती ने पूर्व में कोयला कारोबारी सह जेएमएम के खिलाफ छेड़खानी और जान से मारने की धमकी देने की ऑनलाइन पुलिस में शिकायत की गई थी. पुलिस की तरफ से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं किए जाने के चलते युवती परेशान थी. वहीं शनिवार को युवती जहर खाने के बाद बरवाअड्डा थाना पहुंच गई, जिसके बाद पुलिस ने उसे पीएमसीएच में भर्ती कराया है.
इसे भी पढे़ं-धनबाद में चोरों ने दवा दुकान को बनाया निशाना, अपराधियों की तलाश जारी
पीड़ित युवती ने की थी ऑनलाइन शिकायत
पीड़ित युवती की ऑनलाइन शिकायत के मुताबिक जुलाई 2019 से वह आरोपी के घर में बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने जाया करती थी. बाद में युवती ने ट्यूशन पढ़ाने से इनकार कर दिया, जिसके बाद आरोपी ने उसके साथ मारपीट की और उसके हाथ जला दिया. उसके कपड़े भी फाड़ दिए और फोटो खीच लिया. फोटो वायरल करने की उसने धमकी भी दी. वहीं, बरवाअड्डा थाना प्रभारी ने कहा कि मई माह में थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी, जिसका अनुसंधान चल रहा है. थाना प्रभारी ने कहा कि कोर्ट का स्टे लगे होने के कारण आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पा रही है.