ETV Bharat / state

बीसीसीएल जीएम कार्यालय में युवती का शव मिलने का मामला: परिजनों ने GM और कार्मिक अधिकारी पर लगाया हत्या का आरोप - MLA Dhullu Mahto

धनबाद में बीसीसीएल जीएम कार्यालय के शौचालय में युवती का शव फंदे से लटका मिला था. इस मामले में युवती के परिजनों ने पुटकी थाने (Putki Police Station) में लिखित शिकायत की है, जिसमें जीएम और कार्मिक अधिकारी पर हत्या का आरोप लगाया है.

murder in Dhanbad
धनबाद में बीसीसीएल जीएम और कार्मिक अधिकारी पर परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
author img

By

Published : Mar 22, 2022, 7:19 PM IST

Updated : Mar 22, 2022, 8:08 PM IST

धनबादः बीसीसीएल के पीबी एरिया जीएम कार्यालय के शौचालय में सोमवार को निलंबित कर्मचारी की पुत्री पार्वती का शव फंदे से लटका मिला था. इस घटना की सूचना मिलते ही युवती के पिता और परिजन कार्यालय पहुंचे और बीसीसीएल प्रबंधन पर हत्या का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन करने लगे. हालांकि, बीसीसीएल प्रशासन की ओर से शव हटाने की कोशिश की गई. लेकिन परिजनों ने शव को हटाने नहीं दिया और पुलिस भी लिपापोती में जुटी रही. मंगलवार को तीन बजे शव को फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. इसके साथ ही युवती के भाई ने पुटकी थाने (Putki Police Station) में लिखित शिकायत की है, जिसमें हत्या का आरोप प्रबंधन पर लगाया गया है.

यह भी पढ़ेंःधनबाद में बीसीसीएल महाप्रबंधक कार्यालय में मिला युवती का शव, जांच में जुटी पुलिस

पार्वती के भाई मोहन महतो ने लिखित शिकायत में कहा है कि जीएम पीके मिश्रा और कार्मिक अधिकारी प्रभात कुमार ने हत्या की है और घटना को अंजाम देने के बाद साक्ष्य छुपाने को लेकर युवती के शव को शौचालय में फंदे से लटका दिया गया, ताकि आत्महत्या का रूप दिया जा सके. इसके साथ ही सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण कार्यालय के समक्ष धरना पर बैठकर न्याय की मांग कर रहे हैं.

देखें वीडियो

युवती के पिता फकीरचंद्र महतो ने हत्या का आरोप जीएम और कार्मिक प्रबंधन पर लगाते हुए कहा कि मेरी बेटी आत्महत्या नहीं कर सकती है. उन्होंने कहा कि जिस तरीके से शव लटका मिला, उस स्थिति में कोई आत्महत्या नहीं कर सकता है. इतना ही नहीं, दोनों पांव फर्श से सटे होने के साथ साथ मुड़ा भी है. थाना प्रभारी सरोज सिंह ने कहा कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि युवती के परिजनों की ओर से लिखित शिकायत मिली है. इसके आधार पर जांच की जा रही है और साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

सदन में भी उठा यह मामलाः झारखंड विधानसभा में विधायक ढुल्लु महतो ने सवाल उठाया है. उन्होंने सदन को बताया कि न्याय की गुहार लगाने युवती बीसीसीएल के एरिया ऑफिस गई. लेकिन उस युवती को मार कर शौचालय में टांग दिया गया. उन्होंने कहा कि पांच हजार लोग घटनास्थल पर हंगामा कर रहे हैं, जिसमें हजारों की संख्या में महिलाएं शामिल हैं. उन्होंने कहा कि सरकार शीघ्र संज्ञान लेकर जीएम और दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई सुनिश्चित करे.

धनबादः बीसीसीएल के पीबी एरिया जीएम कार्यालय के शौचालय में सोमवार को निलंबित कर्मचारी की पुत्री पार्वती का शव फंदे से लटका मिला था. इस घटना की सूचना मिलते ही युवती के पिता और परिजन कार्यालय पहुंचे और बीसीसीएल प्रबंधन पर हत्या का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन करने लगे. हालांकि, बीसीसीएल प्रशासन की ओर से शव हटाने की कोशिश की गई. लेकिन परिजनों ने शव को हटाने नहीं दिया और पुलिस भी लिपापोती में जुटी रही. मंगलवार को तीन बजे शव को फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. इसके साथ ही युवती के भाई ने पुटकी थाने (Putki Police Station) में लिखित शिकायत की है, जिसमें हत्या का आरोप प्रबंधन पर लगाया गया है.

यह भी पढ़ेंःधनबाद में बीसीसीएल महाप्रबंधक कार्यालय में मिला युवती का शव, जांच में जुटी पुलिस

पार्वती के भाई मोहन महतो ने लिखित शिकायत में कहा है कि जीएम पीके मिश्रा और कार्मिक अधिकारी प्रभात कुमार ने हत्या की है और घटना को अंजाम देने के बाद साक्ष्य छुपाने को लेकर युवती के शव को शौचालय में फंदे से लटका दिया गया, ताकि आत्महत्या का रूप दिया जा सके. इसके साथ ही सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण कार्यालय के समक्ष धरना पर बैठकर न्याय की मांग कर रहे हैं.

देखें वीडियो

युवती के पिता फकीरचंद्र महतो ने हत्या का आरोप जीएम और कार्मिक प्रबंधन पर लगाते हुए कहा कि मेरी बेटी आत्महत्या नहीं कर सकती है. उन्होंने कहा कि जिस तरीके से शव लटका मिला, उस स्थिति में कोई आत्महत्या नहीं कर सकता है. इतना ही नहीं, दोनों पांव फर्श से सटे होने के साथ साथ मुड़ा भी है. थाना प्रभारी सरोज सिंह ने कहा कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि युवती के परिजनों की ओर से लिखित शिकायत मिली है. इसके आधार पर जांच की जा रही है और साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

सदन में भी उठा यह मामलाः झारखंड विधानसभा में विधायक ढुल्लु महतो ने सवाल उठाया है. उन्होंने सदन को बताया कि न्याय की गुहार लगाने युवती बीसीसीएल के एरिया ऑफिस गई. लेकिन उस युवती को मार कर शौचालय में टांग दिया गया. उन्होंने कहा कि पांच हजार लोग घटनास्थल पर हंगामा कर रहे हैं, जिसमें हजारों की संख्या में महिलाएं शामिल हैं. उन्होंने कहा कि सरकार शीघ्र संज्ञान लेकर जीएम और दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई सुनिश्चित करे.

Last Updated : Mar 22, 2022, 8:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.