धनबादः राज्य के मुखिया हेमंत सोरेन और झारखंड पुलिस राज्य में बेहतर पुलिसिंग के लिए लगातार प्रयासरत है. मुख्यमंत्री ने पुलिस विभाग को आमजनों के साथ अच्छा व्यवहार करने की हिदायत दी है. लेकिन झारखंड पुलिस विभाग में काम करने वाले वैसे भी कर्मी शामिल हैं, जिन्हें पुलिस अनुशासन की तनिक भी परवाह नहीं है. उन्हें ना तो विभाग के वरीय अधिकारियों का डर है और ना ही राज्य के मुखिया के दिशा निर्देश पर अमल करने की ही परवाह है. कुछ ऐसा ही धनबाद के झरिया में देखने को मिला है.
इसे भी पढ़ें- धनबाद में छेड़खानी पर सरेआम पिट गए तीन मनचले, महिलाओं पर कस रहे थे फब्तियां
झरिया थाना के पुलिस पदाधिकारी पर बदतमीजी का आरोप लगा है. धनबाद में झरिया थाना की पुलिस पदाधिकारी पर युवती ने अभद्रता का आरोप लगाया है. इस संबंध में युवती ने पुलिस पदाधिकारी से बातचीत का ऑडियो भी वायरल किया है. ये मामला झरिया थाना से जुड़ा है. जहां की युवती ने जिला के वरीय अधीक्षक संजीव कुमार से शिकायत करते हुए झरिया थाना में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी संजय शर्मा पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है. इस मामले को लेकर डीएसपी अमर पांडेय ने कहा कि पुलिस के वरीय अधिकारी के द्वारा मामले की जांच की जाएगी. जांच के बाद दोषी पदाधिकारी के ऊपर कार्रवाई की जाएगी.
युवती ने दिए गए शिकायत में कहा है कि वह अपने भाई के साथ निजी कंपनी के कर्मियों द्वारा विवाद और बदतमीजी करने की शिकायत को लेकर झरिया थाना पहुंची थी. वहां उपस्थित पुलिस पदाधिकारी संजय शर्मा को आपबीती सुनाते हुए आवेदन सौंपा और न्याय की गुहार लगाई. जिस पर जांच किए जाने की बात कहकर पुलिस पदाधिकारी संजय शर्मा ने दूसरे दिन थाना में आने की बात कहकर वापस भेज दिया. दूसरे दिन युवती और उसके भाई को जल्द थाना पहुंचने के लिए पदाधिकारी ने फोन किया. जिस पर ऑटो में सवार युवती और उसके भाई ने थोड़ी देर में थाना परिसर में पहुंचने की बात कही. जिस पर संजय शर्मा ने भड़कते हुए अभद्रता से बात करते हुए मारने पीटने की बात कही. जिस पर वो और उसका भाई भयभीत हो गए और इसकी शिकायत धनबाद एसएसपी से की. पुलिस से बातचीत की मोबाइल की ऑडियो रिकॉर्डिंग भी युवती के द्वारा वायरल की गयी है. जिसमें पुलिस पदाधिकारी और युवती की बातचीत है. पुलिस पदाधिकारी द्वारा युवती से अभद्रता पूर्वक बात की जा रही है. हालांकि ईटीवी भारत इस ऑडियो रिकॉर्डिंग की पुष्टि नहीं करती है.