धनबाद: जिले के कलियासोल प्रखंड के सुनसुनिया पंचायत के मुखिया सोम मरांडी के घर में अचानक रसोई में गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. गनीमत रही कि घर में उस वक्त कोई मौजूद नहीं था. दरअसल, बादलपुर के रहने वाले सुनसुनिया पंचायत के मुखिया सोम मरांडी के घर में अचानक गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. घर का सारा सामान जलकर राख हो गया है. करीब एक लाख की संपत्ति का नुकसान हुआ है. गनीमत रही कि घटना के वक्त घर पर कोई भी मौजूद नहीं था.
ये भी पढ़ें: 1761 पहुंची झारखंड में कोरोना मरीजों की संख्या, 1451 प्रवासी मजदूर मिले हैं संक्रमित
मुखिया सोम मरांडी की मानें तो उनकी पत्नी ने गैस पर पानी गर्म होने के लिए चढ़ाया था. इसके बाद वह बाहर चली गई थी. करीब 15 मिनट बाद अचानक देखा कि सिलेंडर से आग की लपटें निकल रही हैं. इसको देखकर पत्नी शोर मचाने लगी. देखते ही देखते सिलेंडर जोरदार आवाज के साथ ब्लास्ट कर गया. पूरे घर में आग फैल गई. घर का सारा सामान जलकर राख हो गया. शोर सुनकर आसपास के लोग जुटे. लोगों द्वारा अपने स्तर से आग पर काबू पाने की कोशिश की गई. बाद में कालूबथान पुलिस के द्वारा दमकल की गाड़ी बुलाकर आग पर पूरी तरह से काबू पाया गया.