धनबाद: गिरिडीह जिले के देवरी प्रखंड में सिलिंडर में आग लगने से एक दस साल के बच्चे की मौत हो गई. जबकि तीन शख्स अस्पताल में मौत से जंग लड़ रहे हैं. यह दर्दनाक हादसा खाना बनाने के दौरान हुआ.
देवरी प्रखंड के रहने वाले किशोरी दास ने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा कि उनके साथ इतना भयावह हादसा भी हो सकता है. घर मे खाना बनाने के दौरान अचानक गैस सिलिंडर के रेगुलेटर में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने भयावह रूप धारण कर लिया, जिसमें सभी बुरी तरह झुलस गए.
ये भी पढ़ें-नक्सलियों का 21 जुलाई को झारखंड बंद, VIDEO जारी कर किया ऐलान
बड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया और सभी को आनन-फानन में पीएमसीएच लाया गया. इलाज के दौरान किशोरी दास के दस साल के बेटे राकेश दास की मौत हो गई, जबकि पत्नी, बेटी और एक बेटा की स्थिति गंभीर बनी हुई है. गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें बीजीएच रेफर कर दिया. जहां तीनों जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं.