धनबाद: वासेपुर गैंगस्टर फहीम खान के बेटे इकबाल खान और ढोलू मियां के ऊपर फायरिंग करने के मामले में दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी शाहिद रजा और आजम खान को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. दोनों इस कांड में नामजद आरोपी हैं. इस कांड में कुल आठ आरोपी बनाए गए हैं. 3 मई को वासेपुर के आरा मोड़ के पास हुई गोलीबारी में ढोलू की मौत हो चुकी है, वहीं फहीम के बेटे इकबाल का इलाज दुर्गापुर मिशन अस्पताल में चल रहा है. इकबाल अब खतरे से बाहर बताया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: Firing in Dhanbad: गैंगस्टर फहीम खान के बेटे को दुर्गापुर किया रेफर, बुधवार को अपराधियों ने मारी थी गोली
जख्मी इकबाल खान के छोटे भाई जफर खान उर्फ साहबजादे के बयान पर बैंक मोड़ थाना में हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई है. प्रिंस खान, उसके भाई गोपी खान, बंटी खान, गॉडविन नासिर खान, आजम खान, शाहिद रजा, अरशद उर्फ ऋतिक के खिलाफ एकमत होकर साजिश के तहत हत्या का मामला दर्ज कराया गया है. इकबाल के छोटे भाई साहबजादे ने दुर्गापुर मिशन अस्पताल में पुलिस को बयान दिया है. अपने बयान में उसने कहा है कि नन्हे हत्याकांड में गवाही रोकने के लिए ढोलू की हत्या की गई है और इकबाल के ऊपर फायरिंग की गई है. प्रिंस का पूरा परिवार नन्हे हत्याकांड में संलिप्त है. प्रिंस के पिता और भाई सभी नन्हे हत्याकांड के आरोपी हैं. नन्हे हत्याकांड में उसका बड़ा भाई इकबाल और ढोलू मुख्य गवाह था. गवाही से रोकने के लिए प्रिंस खान और उसके परिवार वालों ने दोनों की हत्या की साजिश रची है.
जमीन के मामले को लेकर चली गोली: साहबजादे ने पुलिस को बताया कि जब वह अपने भाई इकबाल को मिशन अस्पताल ले जा रहा था, तभी एंबुलेंस में उसके भाई ने घटना में शामिल लोगों के बारे में उसे जानकारी दी. इस कांड में प्रिंस के कहने पर आजम खान और शाहिद रजा ने इकबाल को निशांत नगर वासेपुर मंदिर ग्राउंड के पास बुलाया. वहीं एक प्लानिंग के तहत गोपी खान का साला अरशद उर्फ ऋतिक भी एक अन्य युवक के साथ बाइक से मौके पर पहुंचा और दोनों के द्वारा गोलीबारी की गई. जिसमें ढोलू की मौत हो गई, जबकि इकबाल का इलाज मिशन अस्पताल में चल रहा है. वहीं विधि व्यवस्था डीएसपी अरविंद कुमार बिन्हा ने कहा कि एक जमीन के मामले को लेकर यह कांड होने की बात सामने आ रही है. दो नामजद आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज रही है. जल्द इसमें शामिल अन्य लोग भी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.