धनबाद: पुलिसवालों ने एक बार फिर खाकी को दागदार कर दिया. अब शर्मसार करने वाली हरकत धनबाद जिले की पुलिस ने की है. यहां की गलफरबाड़ी ओपी पुलिस ने डकैती के शक में टीपू अंसारी नाम के युवक को उठाकर उसकी जमकर पिटाई कर दी. इस वारदात में घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस मामले में युवक की मां और अन्य परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया है और इंसाफ की गुहार लगाई है. हालांकि पुलिस ने आरोपों से इंकार किया है.
ये भी पढ़ें-दुमका: जिला अभिलेखागार में चोरी, अब तक नहीं मिला कोई सुराग
तीन दिन तक युकव को थाने में रखा
घायल युवक का कहना है कि डकैती के एक मामले के खुलासे के लिए गल्फरबाड़ी ओपी की पुलिस उसे टॉर्चर कर रही है. तीन दिनों तक उसे थाने में रखा, जहां पुलिस ने उसकी बेरहमी से पिटाई की. युवक का कहना है कि वह निर्दोष है. पीड़ित युवक की बहन भी उसके निर्दोष होने की गुहार मीडिया से लगा रही है.
मारपीट की घटना से एसडीपीओ का इनकार
इधर, निरसा एसडीपीओ विजय कुशवाहा ने कहा कि जिसके घर में डकैती हुई थी, उसके घर में टीपू अंसारी काम करता था, लेकिन कुछ दिनों से वह काम पर नहीं जा रहा था. उन्होंने कहा कि घर के मालिक ने भी मौखिक रूप से टीपू अंसारी पर घटना को लेकर संदेह जताया था. एसडीपीओ ने पुलिस की ओर से मारपीट करने के मामले से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि अगर ऐसी बात है तो मामले की जांच पड़ताल की जाएगी.