ETV Bharat / state

नौकरी लगाने के नाम पर लाखों की ठगी, जामताड़ा थाना FIR दर्ज - धनबाद में नौकरी लगाने के नाम पर लाखों की ठगी

धनबाद में ठगी की घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है. जिले में कहीं साइबर ठगी की घटना देखने को मिलती है तो कहीं किसी और तरीके से. इसी कड़ी में धनबाद में एक व्यक्ति ने नौकरी के नाम पर 21 व्यक्तियों को अपना शिकार बनाया है.

fraud of Lakhs in name of hiring job in Dhanbad
नौकरी लगाने के नाम पर लाखों की ठगी
author img

By

Published : Dec 9, 2020, 8:02 PM IST

धनबाद: जिले के कुसुम विहार के रहने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ जामताड़ा थाना में ठगी की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. यह ठगी सिंदरी खाद कारखाना में नौकरी लगाने के नाम पर की गई है. जामताड़ा जिले के नारायणपुर के 21 युवकों को इस व्यक्ति ने ठगी का अपना शिकार बनाया है.

ये भी पढ़ें-नाबालिग के अपहरणकर्ता को लोगों ने दबोचा, पहले जमकर की पिटाई फिर पुलिस को सौंपा

इस व्यक्ति के साथ इसमें पूरा एक गिरोह काम कर रहा है. युवकों की शिकायत पर जामताड़ा पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. ठगी के शिकार हुए युवकों के मुताबिक, आरोपी व्यक्ति ने यह झांसा दिया कि वह एसआईएस कंपनी में एक अधिकारी के रूप में अपना योगदान देने वाला है. 40 हजार रुपए देने पर वह नौकरी लगा देगा. युवकों ने झांसे में आकर रुपए दे दिए. इसके बाद समय बीतता गया. युवक नौकरी के लिए व्यक्ति पर दबाव बनाने लगे, लेकिन वह टालमटोल करने लगा. अंत में युवकों ने उस व्यक्ति के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

धनबाद: जिले के कुसुम विहार के रहने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ जामताड़ा थाना में ठगी की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. यह ठगी सिंदरी खाद कारखाना में नौकरी लगाने के नाम पर की गई है. जामताड़ा जिले के नारायणपुर के 21 युवकों को इस व्यक्ति ने ठगी का अपना शिकार बनाया है.

ये भी पढ़ें-नाबालिग के अपहरणकर्ता को लोगों ने दबोचा, पहले जमकर की पिटाई फिर पुलिस को सौंपा

इस व्यक्ति के साथ इसमें पूरा एक गिरोह काम कर रहा है. युवकों की शिकायत पर जामताड़ा पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. ठगी के शिकार हुए युवकों के मुताबिक, आरोपी व्यक्ति ने यह झांसा दिया कि वह एसआईएस कंपनी में एक अधिकारी के रूप में अपना योगदान देने वाला है. 40 हजार रुपए देने पर वह नौकरी लगा देगा. युवकों ने झांसे में आकर रुपए दे दिए. इसके बाद समय बीतता गया. युवक नौकरी के लिए व्यक्ति पर दबाव बनाने लगे, लेकिन वह टालमटोल करने लगा. अंत में युवकों ने उस व्यक्ति के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.