ETV Bharat / state

धनबाद: पलायन कर रहे मजदूरों पर जिला प्रसाशन सख्त, 40 मजदूरों को निगरानी में भेजा गया

धनबाद से मध्य प्रदेश के 40 मजदूर अपने घर जा रहे थे. जिसे लेकर ईटीवी भारत की टीम ने पहल की. घर जा रहे सभी मजदूरों के बारे में ईटीवी भारत की टीम ने जिला प्रशासन को जानकारी दी. जिसके बाद जिला प्रशासन सभी का स्वास्थ्य जांच कराने में जुट गया है. इन सभी मजदूरों को रहने और खाने की भी व्यवस्था की जा रही है.

fourty labour sent under surveillance in dhanbad
पलायन कर रहे मजदूरों पर जिला प्रसाशन सख्त
author img

By

Published : Mar 30, 2020, 5:28 PM IST

धनबाद: कोयलांचल में मजदूरों के आने जाने का सिलसिला रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है. इसे लेकर अब धनबाद जिला प्रशासन ने भी कमर कस ली है. पुलिस पलायन कर रहे लोगों के साथ सख्ती से पेश आ रही है. धनबाद से मध्य प्रदेश जा रहे लगभग 40 मजदूरों को जिला प्रशासन ने अपनी निगरानी में ले लिया है. प्रशासन ने सभी के स्वास्थ्य की जांच करवाकर उनके खाने-पीने की व्यवस्था की.

जानकारी देते संवाददाता

धनबाद उपायुक्त आवास के ठीक आगे सड़क पर लगभग 40 मजदूर बैठे हुए थे. ईटीवी भारत के संवाददाता ने जब उनसे जानकारी ली, तो पता चला कि यह धनबाद के लोयाबाद से सुबह-सुबह निकले हैं और मध्य प्रदेश पैदल ही जा रहे हैं. इस बात की जानकारी ईटीवी भारत की टीम ने धनबाद जिला उपायुक्त को दी, जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया. पुलिस तरुंत ही मौके पर पहुंची और सभी को गाड़ी में बैठाकर रेड क्रॉस सोसाइटी में बने अस्थाई कैंप में ले गई, जहां उन सभी की जांच की जा रही है और रहने-खाने की व्यवस्था की जा रही है.

ईटीवी भारत के संवाददाता जब उन मजदूरों से जानकारी ले रहे थे, तभी मौके पर एक समाजसेवी संजय उपाध्याय भी पहुंचे. उन्होंने ईटीवी भारत की टीम के सहयोग से उन मजदूरों को भोजन कराया, तब तक जिला प्रशासन की तरफ से डीआरडीए निदेशक संजय भगत और धनबाद BDO उदय रजक भी मौके पर पहुंचे और उन्हें गाड़ी में बिठा कर रेड क्रॉस सोसाइटी ले गए.

इसे भी पढ़ें:- धनबादः थानों में समुदायिक किचन का उद्घाटन, एसडीपीओ ने गरीबों को खिलाई खिचड़ी

गौरतलब है कि धनबाद जिले में भी कई राज्यों के मजदूर बाहर से आकर काम करते थे, जिन्हें अब फैक्ट्री बंद होने के कारण कंपनी से निकाल दिया गया है. ये सभी लोग किराए के मकान में रहते हैं, जिनपर अब मकान मालिक किराया का दबाव बना रहे हैं, लेकिन इन मजदूरों के पास पैसे नहीं हैं, जिसके कारण सभी अपने-अपने घर भाग रहे हैं. जिला प्रशासन ने भी ऐसे मकान मालिकों पर कार्रवाई करने की तैयारी कर ली है.

धनबाद: कोयलांचल में मजदूरों के आने जाने का सिलसिला रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है. इसे लेकर अब धनबाद जिला प्रशासन ने भी कमर कस ली है. पुलिस पलायन कर रहे लोगों के साथ सख्ती से पेश आ रही है. धनबाद से मध्य प्रदेश जा रहे लगभग 40 मजदूरों को जिला प्रशासन ने अपनी निगरानी में ले लिया है. प्रशासन ने सभी के स्वास्थ्य की जांच करवाकर उनके खाने-पीने की व्यवस्था की.

जानकारी देते संवाददाता

धनबाद उपायुक्त आवास के ठीक आगे सड़क पर लगभग 40 मजदूर बैठे हुए थे. ईटीवी भारत के संवाददाता ने जब उनसे जानकारी ली, तो पता चला कि यह धनबाद के लोयाबाद से सुबह-सुबह निकले हैं और मध्य प्रदेश पैदल ही जा रहे हैं. इस बात की जानकारी ईटीवी भारत की टीम ने धनबाद जिला उपायुक्त को दी, जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया. पुलिस तरुंत ही मौके पर पहुंची और सभी को गाड़ी में बैठाकर रेड क्रॉस सोसाइटी में बने अस्थाई कैंप में ले गई, जहां उन सभी की जांच की जा रही है और रहने-खाने की व्यवस्था की जा रही है.

ईटीवी भारत के संवाददाता जब उन मजदूरों से जानकारी ले रहे थे, तभी मौके पर एक समाजसेवी संजय उपाध्याय भी पहुंचे. उन्होंने ईटीवी भारत की टीम के सहयोग से उन मजदूरों को भोजन कराया, तब तक जिला प्रशासन की तरफ से डीआरडीए निदेशक संजय भगत और धनबाद BDO उदय रजक भी मौके पर पहुंचे और उन्हें गाड़ी में बिठा कर रेड क्रॉस सोसाइटी ले गए.

इसे भी पढ़ें:- धनबादः थानों में समुदायिक किचन का उद्घाटन, एसडीपीओ ने गरीबों को खिलाई खिचड़ी

गौरतलब है कि धनबाद जिले में भी कई राज्यों के मजदूर बाहर से आकर काम करते थे, जिन्हें अब फैक्ट्री बंद होने के कारण कंपनी से निकाल दिया गया है. ये सभी लोग किराए के मकान में रहते हैं, जिनपर अब मकान मालिक किराया का दबाव बना रहे हैं, लेकिन इन मजदूरों के पास पैसे नहीं हैं, जिसके कारण सभी अपने-अपने घर भाग रहे हैं. जिला प्रशासन ने भी ऐसे मकान मालिकों पर कार्रवाई करने की तैयारी कर ली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.