धनबाद: मालगाड़ी के चार बोगी हुए बेपटरी हुई है. कुसुंडा स्टेशन के यार्ड की यह घटना है. बताया जा रहा है कि कोयला लोडिंग के लिए मालगाड़ी यार्ड जा रही थी. इस दौरान यह हादसा हुआ है. फिलहाल हादसा के कारणों का पता नहीं चल पाया है. घटना के बाद मौके पर रेलवे अधिकारी पहुंचे और वहां कार्य कर रहे रेलकर्मियों को सावधानी पूर्वक कार्य करने का निर्देश दिया. (Goods train derailed in Dhanbad)
ये भी पढ़ें- गुरपा स्टेशन पर मालगाड़ी का मलबा हटाने के दौरान हादसा, दो की मौत, एक की हालत गंभीर
मिली जानकारी के अनुसार बीसीसीएल के कुसुंडा केडीएस वन साइडिंग में मालगाड़ी ले जाई जा रही थी. साइडिंग में ले जाने के दौरान मालगाड़ी के सबसे पीछे की चार वैगन बेपटरी हो गई. हालांकि इस घटना से कोई भी नुकसान नहीं हुआ है. नुकसान नहीं होने की वजह बीसीसीएल की साइडिंग का होना है. बीसीसीएल की साइडिंग होने के कारण ट्रेनों का रूट इस ओर से नहीं है. ट्रेनों का रूट नहीं होने के कारण कोई प्रभाव रेलवे पर नहीं पड़ा है.
इससे पहले 26 अक्टूबर को हुआ था हादसा: मालूम हो कि 26 अकटूबर को धनबाद-गया रेलखंड के गुरपा स्टेशन पर ट्रेन का ब्रेक फेल होने से मालगाड़ी बेपटरी हो गयी थी और 58 में से 56 डब्बे क्षतिग्रस्त हो गए थे. इस घटना से रेलवे परिचालन तकरीबन 3 दिनों तक बंद रहा था.