धनबाद: जिले में सड़क दुर्घटना में चार पुलिसकर्मी घायल हो गये हैं. उनका एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि गश्त के दौरान सड़क पर ट्रक की चपेट में आने से पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. हालांकि, घटना कैसे हुई इस बारे में पुलिस ने कोई जानकारी नहीं दी है. थाना प्रभारी ने सिर्फ इतना बताया कि इस हादसे में चार पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना निरसा थाना क्षेत्र के शासनबेड़िया में घटी है.
घायल पुलिसकर्मियों में एक एएसआई भी शामिल हैं. हादसे में एएसआई विनोद कुमार सिंह, आरक्षी रंजय पासवान और सूचक दास के अलावा चालक अनिल चौहान घायल हो गये. चारों का इलाज असर्फी अस्पताल में चल रहा है. मीडिया कर्मियों को अस्पताल के अंदर जाने की इजाजत नहीं दी गई है. अस्पताल में पुलिस के जवानों की तैनाती कर दी गयी है.
थाना प्रभारी ने दी मामले की जानकारी: घटना के संबंध में एसएसपी संजीव कुमार, ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी और डीएसपी और पुलिस प्रवक्ता अमर पांडे से फोन पर जानकारी लेने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया. अंत में निरसा थाना प्रभारी दिलीप सिंह ने फोन पर जानकारी दी कि हादसे में चार पुलिसकर्मी घायल हो गये हैं.
बताया जा रहा है कि यह हादसा रात्रि गश्त के दौरान हुआ. गश्ती गाड़ी सड़क पार कर रही थी. इसी दौरान एक ट्रक ने गाड़ी में टक्कर मार दी. जिससे सभी घायल हो गये. कुछ लोगों का कहना है कि रात्रि गश्ती के दौरान अवैध कोयला लदा एक ट्रक पकड़ा जा रहा था, जिसके कारण यह हादसा हुआ है.
यह भी पढ़ें: धनबाद एसएसपी कार्यालय के पास लड़की ने की आत्महत्या की कोशिश, महिला थाना प्रभारी पर लगाए गंभीर आरोप
यह भी पढ़ें: Dhanbad Crime News: 'पुलिस आती है तो खर्चा लगता है' कार्रवाई के बदले ऐंठ लिए पैसे, सीसीटीवी में कैद हुई करतूत
यह भी पढ़ें: Dhanbad Police: आउट ऑफ कंट्रोल हुआ धनबाद पुलिस का पीसीआर वाहन, हो जाती बड़ी घटना