धनबादः जिले में लगातार चोरी, लूट और छिनतई की घटनाएं घटित हो रही हैं. आए दिन लोग अपरधियों का निशाना बन रहे हैं. ताजा घटनाक्रम में बैंक से घर बनाने के लिये ईसीएल रिटायरकर्मी ने 4 लाख रुपये निकाले थे. जिसे बाइक सवार अपराधी छीनकर फरार हो गए. भुक्तभोगी ने घटना की पुलिस से शिकायत की. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है.
ये भी पढ़ेंः Woman Climbed on High Tension Tower: पति से कहा टॉयलेट जा रही हूं और चढ़ गई हाईटेंशन टावर पर...
धनबाद के निरसा चौक पर बाइक सवार दो लुटेरों ने रिटायर्ड ईसीएल कर्मी डबलू महतो से 4 लाख रुपये से भरे थैले को छीन लिया और फरार हो गए. डबलू महतो ने बैंक ऑफ इंडिया से घर बनाने के लिये 4 लाख की निकासी की थी. वो अपनी पत्नी के साथ बैंक पहुंचे थे. इसी दौरान निरसा बाजार के समीप घात लगाए बाइक सवार अपराधियो ने घटना को अंजाम दिया. घटना की जानकारी मिलने पर निरसा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल करने के बाद बैंक पहुंच कर भी पूछताछ की.
भुक्तभोगी श्यामपुर भूइयांडीह निवासी डबलू महतो और उनकी पत्नी शोभा महतो ने थाने में बताया कि घर बनाने के लिए बैंक ऑफ इंडिया की निरसा शाखा से 4 लाख रुपये निकालकर घर जा रहे थे. निरसा चौक पर पहुंचते ही पहले से घात लगाए बाइक सवार लुटेरों ने बैग पर झपट्टा मारा और धनबाद की ओर भाग निकले. वहां के लोग जब तक कुछ समझ पाते, लुटेरे लूट कर रफूचक्कर हो गए. वहीं पुलिस ने बताया कि एक दंपती के साथ 4 लाख रु की लूट हुई है. घटना की जांच की जा रही है. बैंक के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया है. कुछ संदिग्ध लोग दिखे हैं. पुलिस जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लेगी .