ETV Bharat / state

पुलिसिया कार्रवाई में अमन गैंग के चार गुर्गे गिरफ्तार, डॉक्टर समीर कुमार से रंगदारी की धमकी मामले में एसएसपी ने दिया सुरक्षा का आश्वासन

धनबाद में रंगदारी का खेल थम नहीं रहा है. डॉक्टर समीर कुमार से रंगदारी के लिए धमकी दी गयी है. इसी कड़ी में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अमन गैंग के चार गुर्गे गिरफ्तार किया है. इसको लेकर धनबाद एसएसपी संजीव कुमार ने फोन पर बातचीत करते हुए डॉक्टर को सुरक्षा का आश्वासन दिया है.

four-criminals-arrested-of-aman-gang-in-dhanbad
धनबाद
author img

By

Published : May 6, 2022, 9:54 PM IST

धनबादः जाने माने शल्य चिकित्सक डॉक्टर समीर कुमार को रंगदारी के लिए फोन पर मिल रही धमकी मामले में धनबाद एसएसपी संजीव कुमार ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता किया है. मामले में पुलिस ने 4 अपराधियों को साइबर सेल के सहयोग से गिरफ्तार किया है. पकड़े गए अपराधियों में बंटी खान, बीर बहादुर, इलियास और सिराजुद्दीन शामिल है. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद एसएसपी ने डॉक्टर समीर कुमार से फोन पर बात की और पकड़े गए अपराधियों के संबंध में जानकारी देते हुए उनकी सुरक्षा को लेकर आश्वस्त किया है.

इसे भी पढ़ें- व्यवसायी से रंगदारी की मांग, अपराधियों ने दी जान से मारने की धमकी

धनबाद में रंगदारी के लिए डॉक्टर को धमकी मिली है. अपराधियों ने डॉक्टर समीर कुमार से रंगदारी की मांग की गयी है. इस संबंध में मीडिया से बात करते हुए एसएसपी ने बताया कि पिछले दिनों जिला के जानेमाने चिकित्सक समीर कुमार को अमन सिंह के नाम पर धमकी दी गई थी और रंगदारी की मांग की गई थी. अनुसंधान में पता चला कि फर्जी सिम कार्ड से पश्चिम बंगाल से धमकी दी जा रही है. जिसमें एक अपराधी को पश्चिम बंगाल से उठाया गया उसी की निशानदेही पर गोविंदपुर से यूपी के आजमगढ़ का रहने वाले बीर बहादुर सिंह उर्फ बीरू एवं अन्य को गिरफ्तार किया गया.

देखें पूरी खबर

एसएसपी ने बताया कि पकड़े गए सभी अपराधी अमन सिंह से लगातार संपर्क में थे. वीर बहादुर सिंह रंगदारी से मिले पैसे को ठिकाने लगाने का काम करता था. इसके अलावा सिम सप्लायर एवं मीडिएटर की भूमिका निभाने वाले तमाम अपराधियों को पुलिस ने दबोच लिया है. एसएसपी ने प्रिंस खान के मामले में कहा कि वह देश के अलग-अलग हिस्सों में भागा भागा फिर रहा है लेकिन पुलिस उसे बहुत जल्द दबोच लेगी.

उन्होंने कहा कि टेक्नोलॉजी का मदद कर अपराधी भले ही कुछ दिनों तक चकमा दे सकते हैं लेकिन उनका मंजिल जेल ही है. धनबाद के डॉक्टरों व्यवसायियों को अपराधियों से डरने की आवश्यकता नहीं है, वह निर्भीक होकर अपना व्यवसाय करें धनबाद पुलिस उनकी सुरक्षा करेगी. इसके अलावा रंजीत हत्याकांड एवं सिटी फ्यूल्स गोलीबारी मामले में जल्द खुलासा करने की बात एसएसपी ने कही है.

धनबादः जाने माने शल्य चिकित्सक डॉक्टर समीर कुमार को रंगदारी के लिए फोन पर मिल रही धमकी मामले में धनबाद एसएसपी संजीव कुमार ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता किया है. मामले में पुलिस ने 4 अपराधियों को साइबर सेल के सहयोग से गिरफ्तार किया है. पकड़े गए अपराधियों में बंटी खान, बीर बहादुर, इलियास और सिराजुद्दीन शामिल है. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद एसएसपी ने डॉक्टर समीर कुमार से फोन पर बात की और पकड़े गए अपराधियों के संबंध में जानकारी देते हुए उनकी सुरक्षा को लेकर आश्वस्त किया है.

इसे भी पढ़ें- व्यवसायी से रंगदारी की मांग, अपराधियों ने दी जान से मारने की धमकी

धनबाद में रंगदारी के लिए डॉक्टर को धमकी मिली है. अपराधियों ने डॉक्टर समीर कुमार से रंगदारी की मांग की गयी है. इस संबंध में मीडिया से बात करते हुए एसएसपी ने बताया कि पिछले दिनों जिला के जानेमाने चिकित्सक समीर कुमार को अमन सिंह के नाम पर धमकी दी गई थी और रंगदारी की मांग की गई थी. अनुसंधान में पता चला कि फर्जी सिम कार्ड से पश्चिम बंगाल से धमकी दी जा रही है. जिसमें एक अपराधी को पश्चिम बंगाल से उठाया गया उसी की निशानदेही पर गोविंदपुर से यूपी के आजमगढ़ का रहने वाले बीर बहादुर सिंह उर्फ बीरू एवं अन्य को गिरफ्तार किया गया.

देखें पूरी खबर

एसएसपी ने बताया कि पकड़े गए सभी अपराधी अमन सिंह से लगातार संपर्क में थे. वीर बहादुर सिंह रंगदारी से मिले पैसे को ठिकाने लगाने का काम करता था. इसके अलावा सिम सप्लायर एवं मीडिएटर की भूमिका निभाने वाले तमाम अपराधियों को पुलिस ने दबोच लिया है. एसएसपी ने प्रिंस खान के मामले में कहा कि वह देश के अलग-अलग हिस्सों में भागा भागा फिर रहा है लेकिन पुलिस उसे बहुत जल्द दबोच लेगी.

उन्होंने कहा कि टेक्नोलॉजी का मदद कर अपराधी भले ही कुछ दिनों तक चकमा दे सकते हैं लेकिन उनका मंजिल जेल ही है. धनबाद के डॉक्टरों व्यवसायियों को अपराधियों से डरने की आवश्यकता नहीं है, वह निर्भीक होकर अपना व्यवसाय करें धनबाद पुलिस उनकी सुरक्षा करेगी. इसके अलावा रंजीत हत्याकांड एवं सिटी फ्यूल्स गोलीबारी मामले में जल्द खुलासा करने की बात एसएसपी ने कही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.