धनबाद: कोयलांचल धनबाद के बहुचर्चित भाजपा नेता सतीश सिंह हत्याकांड में शामिल शूटर के साथ 4 लोगों को गुरुवार को धनबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मृतक सतीश सिंह धनबाद विधायक राज सिन्हा के करीबी माने जाते थे लेकिन अब तक इस हत्याकांड का मुख्य साजिशकर्ता अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. धनबाद एसएसपी असीम विक्रांत मिंज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए मीडिया को आज यह जानकारी दी.
ये भी पढ़ें-पटना में दुर्लभ प्रजाति का वन्य जीव बरामद, अंतरराष्ट्रीय बाजार में लाखों में है कीमत
भाजपा नेता सतीश सिंह हत्याकांड मामले का धनबाद पुलिस ने गुरुवार को उद्भेदन कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने शूटर बाबू राजा चंद्र प्रकाश सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से पुलिस को एक देसी पिस्तौल, चार जिंदा कारतूस, एक मैगजीन, 1 मोबाइल, पल्सर बाइक और होंडा शाइन मोटरसाइकिल मिली है.
जल्द मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लेंगे
धनबाद एसएसपी असीम विक्रांत मिंज ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हत्याकांड के बाद गठित की गई एसआईटी टीम ने पहले भी सफलता पाई है और आज भी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है.एसआईटी टीम का नेतृत्व धनबाद सिटी एसपी आर रामकुमार कर रहे हैं इस हत्याकांड में मुख्य साजिशकर्ता अभी भी फरार है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.