धनबादः बीजेपी राष्ट्रीय प्रवक्ता विजय स्वर्णकर शास्त्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री संजय पासवान ने बीजेपी कार्यालय में एक प्रेस कॉफ्रेंस का आयोजन किया. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री रघुवर दास के नेतृत्व में चल विकास योजनाओं में लोगों को सहयोग करने के लिए उनसे बीजेपी को वोट देने की अपील की. वहीं, दूसरी तरफ उन्होंने विपक्षी दलों पर भी जमकर निशाना साधा.
राष्ट्रीय प्रवक्ता विजय स्वर्णकर शास्त्री ने कहा कि कांग्रेस ने शुरू से ही इस देश की जनता के साथ छल किया है. कांग्रेस के ज्यादातर नेता बेल पर हैं. इनमें से कई जेल की हवा भी खा चुके हैं. झारखंड अलग राज्य के विरोधी रहे लोग आज यहां वोट मांग रहें हैं. जिन्होंने कभी कहा था कि झारखंड अलग राज्य मेरी लाश पर ही बनेगा. वह जेल में अपना अंतिम समय काट रहे हैं. प्रकृति न्याय करती है, यह एक उदाहरण है. झारखंड अलग राज्य बनने का निर्णय बीजेपी के शासनकाल मे हुआ. उस वक्त दलित, आदिवासी और मजदूर वर्ग की स्थिति झारखंड में दयनीय थी. झारखंड अलग राज्य बनने के बाद पहली सरकार बीजेपी की बनी. झारखंड में गठबंधन के साथ दूसरी पार्टी ने टेक ओवर कर लिया था और विकास ठप्प पड़ गया.
विजय स्वर्णकर ने कहा कि पिछले 5 सालों में बीजेपी बहुमत की सरकार में है. केंद्र और राज्य में बीजेपी की सरकार होने के बाद झारखंड की जनता को सीधा लाभ पहुंचाने का काम हमारी सरकार ने किया है. यूपीए सरकार ने 13वें वित्त आयोग में महज 55 हजार करोड़ रुपए दिए थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने 14वें वित्त आयोग में छह गुना राशि झारखंड को दी, जो 3 लाख 8 हजार 4 सौ 87 करोड़ है. उन्होंने लोगों से अपील कि है की वे अपना वोट बीजेपी को देकर विकास अभियान में अपना सहयोग दें. सरयू राय पर कटाक्ष करते हुए शास्त्री ने कहा कि वे सरकार में रहते हुए भी विपक्ष की भूमिका में थे. आज वे पार्टी से अलग हैं और विपक्ष में रहने का उन्हें भरपूर अवसर मिल रहा है.
वहीं, पूर्व केंद्रीय मंत्री संजय पासवान ने कहा कि इस विधानसभा चुनाव में बीजेपी काल और जाल से लड़ रही है. एक तरफ काल के रूप में महागठबंधन के कांग्रेस, आरजेडी और अहंकारी शिबू सोरेन की पार्टी जेएमएम है. वहीं, जाल के रूप में जेडीयू,आजसू और लोजपा खड़ी है. उन्होंने कहा कि सहयोगी दल की भूमिका में रह चुकी जेडीयू, आजसू और लोजपा झारखंड में अपना कुछ बना नहीं सकेगी, लेकिन खुद का नुकसान जरूर कर लेगी.