धनबाद: 26 जनवरी की परेड में लगातार कई सालों से कमेंट्री करने वाले कर्नल जेके सिंह को सर्किट हाउस में पूर्व सैनिकों का संगठन वेटरंस इंडिया की ओर से सम्मानित किया गया. इस दौरान पूर्व सैनिकों ने अपनी समस्याएं भी रखी. जिसका कर्नल जेके सिंह ने प्रशासन से मिलकर समस्या का निदान करने का आश्वासन दिया है.
इसे भी पढ़ें- रिटायर्ड कर्नल जेके सिंह ने दोबारा देश सेवा करने की जताई इच्छा, वरीय अधिकारी को लिखा पत्र
समस्या निदान करने का दिया आश्वासन
मीडिया से बातचीत के दौरान कर्नल जेके सिंह ने कहा कि पूर्व सैनिकों की हमसे कई उम्मीदें हैं. उन उम्मीदों पर वो खरा उतरने की कोशिश करेंगे. उन्होंने कहा कि सैनिकों ने एक सैनिक स्कूल खोलने की मांग उठाई है साथ ही डिस्ट्रिक वेलफेयर बोर्ड का गठन की मांग भी है. सैनिकों ने जेपीएससी में आरक्षित कोटा की मांग की है. अन्य राज्यों में भी पूर्व सैनिकों के लिए आरक्षण की व्यवस्था है. इस तर्ज पर झारखंड में सैनिकों ने मांग की है. कर्नल ने कहा कि अपने प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष सभी मांगों को रखूंगा.