ETV Bharat / state

पूर्व सांसद पप्पू यादव ने किया सीएम नीतीश कुमार का गुणगान, कहा- भाजपा सरकार को उखाड़ फेकेंगे - धनबाद में पप्पू यादव

धनबाद दौरे पर आए बिहार के पूर्व सांसद पप्पू यादव ने जमकर नीतीश कुमार का गुणगान किया. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार सर्वमान्य नेता हैं. उन्होंने बीजेपी सरकार पर भी निशाना साधा.

Former MP Pappu Yadav statement on CM Nitish Kumar in Dhanbad
Former MP Pappu Yadav statement on CM Nitish Kumar in Dhanbad
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 3, 2024, 12:46 PM IST

Updated : Jan 3, 2024, 1:00 PM IST

पप्पू यादव, पूर्व सांसद

धनबादः जिले के लेढीडुमर निवासी अनुज सिंह के घर बिहार जन अधिकार लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो और पूर्व सांसद पप्पू यादव पहुंचे, जहां आतिशबाजी के साथ उनका स्वागत किया गया. वही मीडिया से बात करते हुए केंद्र की भाजपा सरकार पर उन्होंने जोरदार हमला बोला है.

पप्पू यादव ने कहा कि झारखंड सरकार को ईडी के द्वारा अस्थिर भाजपा कर रही है. बिना वजह मुख्यमंत्री को ईडी के माध्यम से परेशान किया जा रहा है. राजनीतिक अस्थिरता देश में सभी जगह है. 2024 लोकसभा, विधानसभा चुनाव में झारखंड में भी उनकी पार्टी मजबूती के साथ रहेगी. उन्होंने कहा कि परिवारवाद कोई मुद्दा नहीं है. मुद्दा महंगाई, बेरोजगारी, महिला सुरक्षा आदि है. इन सभी को गौण कर भाजपा राम के भरोसे वैतरणी पार करना चाहती है. राम के नाम पर राजनीतिक नोटंकी नहीं चलेगी. उनका काम सेवा करना है. भले वह चुनाव जीते या हारे इससे उनके सेवा भाव मे कोई फर्क नहीं पड़ेगा.

वहीं नीतीश कुमार जदयू के फिर से अध्यक्ष बनने पर कहा कि बिहार के सर्वमान्य नेता वह हैं. वह अध्यक्ष फिर से बने इसमें कोई बुराई नहीं है. मीडिया प्रोपगंडा चला कर नीतीश कुमार और इंडिया गंठबंधन को बदनाम करना चाहती है, जो नहीं चलेगा. बाबा साहेब के विचारों को रौंदने वाली, युवाओं, महिलाओं और मजदूरों की दुश्मन वाली भाजपा सरकार को इंडिया गठबंधन आगामी लोस चुनाव में उखाड़ फेंकेगी. नीतीश कुमार को इंडिया गठबंधन का संयोजक बनाकर एक पहली कील ठोक दी गई है. देश में जातीय जनगणना और आरक्षण इंडिया गठबंधन का मुद्दा रहेगा. इंडिया गठबंधन नीतीश कुमार के नेतृत्व में सफलता प्राप्त करेगी.

ये भी पढ़ेंः

झारखंड में सियासी हलचल: अहम है आज का दिन, सत्ताधारी गठबंधन के विधायकों की बैठक, बयानों का दौर जारी

झारखंड दौरे पर कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर, लोकसभा चुनाव के लिए नेताओं को दिया टास्क

पप्पू यादव, पूर्व सांसद

धनबादः जिले के लेढीडुमर निवासी अनुज सिंह के घर बिहार जन अधिकार लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो और पूर्व सांसद पप्पू यादव पहुंचे, जहां आतिशबाजी के साथ उनका स्वागत किया गया. वही मीडिया से बात करते हुए केंद्र की भाजपा सरकार पर उन्होंने जोरदार हमला बोला है.

पप्पू यादव ने कहा कि झारखंड सरकार को ईडी के द्वारा अस्थिर भाजपा कर रही है. बिना वजह मुख्यमंत्री को ईडी के माध्यम से परेशान किया जा रहा है. राजनीतिक अस्थिरता देश में सभी जगह है. 2024 लोकसभा, विधानसभा चुनाव में झारखंड में भी उनकी पार्टी मजबूती के साथ रहेगी. उन्होंने कहा कि परिवारवाद कोई मुद्दा नहीं है. मुद्दा महंगाई, बेरोजगारी, महिला सुरक्षा आदि है. इन सभी को गौण कर भाजपा राम के भरोसे वैतरणी पार करना चाहती है. राम के नाम पर राजनीतिक नोटंकी नहीं चलेगी. उनका काम सेवा करना है. भले वह चुनाव जीते या हारे इससे उनके सेवा भाव मे कोई फर्क नहीं पड़ेगा.

वहीं नीतीश कुमार जदयू के फिर से अध्यक्ष बनने पर कहा कि बिहार के सर्वमान्य नेता वह हैं. वह अध्यक्ष फिर से बने इसमें कोई बुराई नहीं है. मीडिया प्रोपगंडा चला कर नीतीश कुमार और इंडिया गंठबंधन को बदनाम करना चाहती है, जो नहीं चलेगा. बाबा साहेब के विचारों को रौंदने वाली, युवाओं, महिलाओं और मजदूरों की दुश्मन वाली भाजपा सरकार को इंडिया गठबंधन आगामी लोस चुनाव में उखाड़ फेंकेगी. नीतीश कुमार को इंडिया गठबंधन का संयोजक बनाकर एक पहली कील ठोक दी गई है. देश में जातीय जनगणना और आरक्षण इंडिया गठबंधन का मुद्दा रहेगा. इंडिया गठबंधन नीतीश कुमार के नेतृत्व में सफलता प्राप्त करेगी.

ये भी पढ़ेंः

झारखंड में सियासी हलचल: अहम है आज का दिन, सत्ताधारी गठबंधन के विधायकों की बैठक, बयानों का दौर जारी

झारखंड दौरे पर कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर, लोकसभा चुनाव के लिए नेताओं को दिया टास्क

Last Updated : Jan 3, 2024, 1:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.