ETV Bharat / state

Dhanbad SNMMCH Strike: एसएनएमएमसीएच में संविदा कर्मियों की हड़ताल, छठे दिन पूर्व विधायक और बीजेपी नेता का धरना

धनबाद के एसएनएमएमसीएच में संविदा कर्मियों की हड़ताल करीब हफ्ते भर से जारी है. इस आंदोलन के छठे दिन मासस और भाजपा समेत कई संगठनों ने प्रदर्शन कर रहे ठेका कर्मचारियों का समर्थन दिया.

former-mla-and-bjp-leader-protest-on-sixth-day-of-contract-workers-strike-in-snmmch-in-dhanbad
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : May 23, 2023, 4:38 PM IST

Updated : May 23, 2023, 5:51 PM IST

देखें वीडियो

धनबादः कोयलांचल के सरकारी अस्पताल एसएनएमएमसीएच में संविदा कर्मियों की छटनी का विरोध में हड़ताल छठे दिन भी जारी है. अस्पताल के मुख्य गेट पर आंदोलनरत सभी संविदा कर्मियों के समर्थन में भाजपा नेता रागिनी सिंह, पूर्व विधायक धरने पर बैठे गए. उन्होंने सरकार के निर्णय को सभी ने गलत बताया है.

इसे भी पढ़ें- Dhanbad News: SNMMCH धनबाद के संविदा कर्मियों की हड़ताल से चिकित्सा व्यवस्था चरमराई, बीजेपी विधायक राज सिन्हा हड़ताली कर्मियों के साथ धरना पर बैठे

धनबाद के सरकारी अस्पताल में हड़ताल जारी है. एसएनएमएमसीएच के 120 संविदा कर्मियों की छटनी के विरोध में हड़ताल मंगलवार को छठे दिन भी जारी है. सभी संविदाकर्मी अस्पताल के मुख्य गेट के सामने धरना पर बैठ आंदोलन कर रहे हैं. 6 दिन हड़ताल पर रहने के बावजूद अब तक सरकार या विभाग की तरफ से कोई सकारात्मक पहल नहीं की गई है. लेकिन इसको लेकर इलाके के जनप्रतिनिधित उनका साथ दे रहे हैं, इसी कड़ी में भाजपा नेता रागिनी सिंह, मासस से पूर्व विधायक अरूप चटर्जी सहित अन्य लोगों ने धरना देकर अपना समर्थन दिया. उन्होंने सरकार के फैसले को गलत बताया. संविदा कर्मियों के हड़ताल से अस्पताल में स्वास्थ्य सेवा चरमरा गई है, मरीजों का सही से इलाज नहीं हो पा रहा है.

वहीं हड़ताल कर रहीं संविदाकर्मी ने कहा कि अचानक से सरकार उन लोगों को हटा रही है. ऐसे में वे लोग कहां जायेंगे, वो कहां जाकर काम तलाशेंगे. हड़ताल कर रहीं संविदा कर्मियों ने सरकार से मांग है कि उन सभी लोगों को पुनः बहाल किया जाए. वहीं भाजपा नेता ने कहा कि सरकार छंटनी का फैसला लाकर संविदा कर्मियों से बुरा बर्ताव कर रही है. कोरोना काल में अपनी जान की परवाह किये बिना उन्होंने अपनी सेवा दी. लेकिन अब उनकी छंटनी की जा रही है जो बिलकुल गलत है. वहीं पूर्व विधायक अरूप चटर्जी ने कहा कि जिले के सबसे बड़े अस्पताल एसएनएमएमसीएच में छंटनी करना गलत है, स्वास्थ्य सेवा पर इसका बुरा असर पड़ेगा. उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि इन सभी को पुनः बहाल करना चाहिए.

देखें वीडियो

धनबादः कोयलांचल के सरकारी अस्पताल एसएनएमएमसीएच में संविदा कर्मियों की छटनी का विरोध में हड़ताल छठे दिन भी जारी है. अस्पताल के मुख्य गेट पर आंदोलनरत सभी संविदा कर्मियों के समर्थन में भाजपा नेता रागिनी सिंह, पूर्व विधायक धरने पर बैठे गए. उन्होंने सरकार के निर्णय को सभी ने गलत बताया है.

इसे भी पढ़ें- Dhanbad News: SNMMCH धनबाद के संविदा कर्मियों की हड़ताल से चिकित्सा व्यवस्था चरमराई, बीजेपी विधायक राज सिन्हा हड़ताली कर्मियों के साथ धरना पर बैठे

धनबाद के सरकारी अस्पताल में हड़ताल जारी है. एसएनएमएमसीएच के 120 संविदा कर्मियों की छटनी के विरोध में हड़ताल मंगलवार को छठे दिन भी जारी है. सभी संविदाकर्मी अस्पताल के मुख्य गेट के सामने धरना पर बैठ आंदोलन कर रहे हैं. 6 दिन हड़ताल पर रहने के बावजूद अब तक सरकार या विभाग की तरफ से कोई सकारात्मक पहल नहीं की गई है. लेकिन इसको लेकर इलाके के जनप्रतिनिधित उनका साथ दे रहे हैं, इसी कड़ी में भाजपा नेता रागिनी सिंह, मासस से पूर्व विधायक अरूप चटर्जी सहित अन्य लोगों ने धरना देकर अपना समर्थन दिया. उन्होंने सरकार के फैसले को गलत बताया. संविदा कर्मियों के हड़ताल से अस्पताल में स्वास्थ्य सेवा चरमरा गई है, मरीजों का सही से इलाज नहीं हो पा रहा है.

वहीं हड़ताल कर रहीं संविदाकर्मी ने कहा कि अचानक से सरकार उन लोगों को हटा रही है. ऐसे में वे लोग कहां जायेंगे, वो कहां जाकर काम तलाशेंगे. हड़ताल कर रहीं संविदा कर्मियों ने सरकार से मांग है कि उन सभी लोगों को पुनः बहाल किया जाए. वहीं भाजपा नेता ने कहा कि सरकार छंटनी का फैसला लाकर संविदा कर्मियों से बुरा बर्ताव कर रही है. कोरोना काल में अपनी जान की परवाह किये बिना उन्होंने अपनी सेवा दी. लेकिन अब उनकी छंटनी की जा रही है जो बिलकुल गलत है. वहीं पूर्व विधायक अरूप चटर्जी ने कहा कि जिले के सबसे बड़े अस्पताल एसएनएमएमसीएच में छंटनी करना गलत है, स्वास्थ्य सेवा पर इसका बुरा असर पड़ेगा. उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि इन सभी को पुनः बहाल करना चाहिए.

Last Updated : May 23, 2023, 5:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.