धनबाद: कोयलांचल के पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल में नगर निगम द्वारा संचालित सिलाई सेंटर की बिजली काट दिए जाने के खिलाफ शहर में सड़कों पर भिक्षाटन (Chandrashekhar Agarwal alms in city) किया. उन्होंने धनबाद नगर निगम (Dhanbad Municipal Corporation) के अधिकारियों पर शिथिलता का आरोप लगाते हुए बिजली बिल जमा नहीं करने की बात कही है. उन्होंने बताया कि बिजली बिल जमा नहीं होने से सिलाई सेंटर की बिजली काट दी गई है और प्रशिक्षण बंद पड़ा हुआ है.
कोयलांचल के धनसार में करोड़ों रुपए की लागत से बने नगर निगम द्वारा संचालित सिलाई सेंटर की बिजली बिल भुगतान नहीं होने के कारण विभाग ने बिजली काट दी है. इस वजह से महिलाओं को सिलाई कढ़ाई के प्रशिक्षण प्राप्त करने में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. नगर निगम के अधिकारियों के इस रवैया से खफा होकर पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने सिलाई सेंटर में सिलाई सीखने वाली महिलाओं के साथ एवं स्थानीय लोगों के सहयोग से सड़कों पर भिक्षाटन (Former mayor alms in city) किया. जिससे बिजली बिल भुगतान के लिए राशि इकट्ठा हो सके और निगम के पदाधिकारियों पर बिल भुगतान का प्रेशर बन सके.
महज 18 हजार रुपये के बिल का भुगतान भी निगम ने नहीं किया है. सैकड़ों की संख्या में धनबाद के स्थानीय लोगों एवं महिलाओं ने पूर्व मेयर के इस अभियान में शामिल हुए. सिलाई सेंटर में कार्य कर रही महिलाओं ने अपने हाथ में मांग से सबंधित तख्ती और डिब्बा लेकर भिक्षाटन कार्य में सहयोग किया. मीडिया से बात करते हुए पूर्व मेयर ने कहा कि इस पैसे को धनबाद उपायुक्त को दिया जाएगा ताकि बिजली बिल का भुगतान हो सके और सिलाई सेंटर में बिजली बहाल किया जा सके.