ETV Bharat / state

Dhanbad News: हाईकोर्ट के आदेश पर झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह को भेजा गया रिम्स, पत्नी ने लगाया सरकार पर साजिश का आरोप - निजी अस्पताल में संजीव सिंह का इलाज

झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह को इलाज के लिए रांची के रिम्स भेज दिया गया है. हाईकोर्ट के आदेश पर पूर्व विधायक को बेहतर इलाज के लिए रिम्स भेजा गया है. हालांकि संजीव सिंह की पत्नी ने कोर्ट से निजी अस्पताल में इलाज कराने की अपील की थी.

http://10.10.50.75//jharkhand/11-August-2023/jh-dha-01-rims-pkg-jh10002_11082023135148_1108f_1691742108_471.jpg
Former Jharia MLA Sanjeev Singh
author img

By

Published : Aug 11, 2023, 3:51 PM IST

Updated : Aug 11, 2023, 5:14 PM IST

देखें पूरी खबर

धनबाद: झारखंड हाईकोर्ट के आदेश के बाद एसएनएमसीसीच में इलाजरत झरिया के पूर्व भाजपा विधायक संजीव सिंह को शुक्रवार को इलाज के लिए रांची रिम्स के लिए रवाना कर दिया गया है. इस दौरान बड़ी संख्या में उनके समर्थक अस्पताल में मौजूद रहे. संजीव सिंह को रिम्स भेजे जाने में विलंब होने पर उनकी पत्नी सह बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रागिनी सिंह ने एतराज जताया है. पुख्ता सुरक्षा-व्यवस्था के बीच पूर्व विधायक संजीव सिंह को रांची रिम्स भेजा गया.

ये भी पढ़ें-BJP के पूर्व विधायक की इच्छा मृत्यु अदालत ने की अस्वीकार, अब वकील ने अस्पताल में दी जाने वाली दवाओं पर खड़ा किए सवाल

संजीव सिंह की पत्नी ने सरकार पर लगाए गंभीर आरोपः वहीं मौके पर मौजूद संजीव सिंह की पत्नी रागिनी सिंह ने कहा कि पिछले दो दिनों से संजीव सिंह को रिम्स रांची ले जाने की कोशिश की जा रही थी, लेकिन एंबुलेंस नहीं मिलने के कारण उन्हें नहीं भेजा जा सका था. शुक्रवार को भी दो घंटे विलंब से एंबुलेंस मुहैया करायी गई. भाजपा नेता रागिनी सिंह ने कहा कि सरकार ने साजिश के तहत संजीव सिंह को रांची रिम्स इलाज के लिए भेजा है. बता दें कि संजीव सिंह नीरज हत्याकांड मामले में जेल में बंद हैं.

11 जुलाई को जेल में कुर्सी से गिर गए थे संजीवः 11 जुलाई 2023 को जेल के अंदर कुर्सी पर बैठे-बैठे झरिया के पूर्व विधायत संजीव सिंह गिर गए थे. जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे. उनके सिर में गहरी चोट आई थी. जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें SNMMCH धनबाद में भर्ती कराया गया था. हालांकि कोर्ट ने पूर्व में ही झरिया विधायक का इलाज रांची रिम्स में कराने का आदेश दिया था. जिस पर उनकी पत्नी रागिनी सिंह ने निजी अस्पताल में संजीव सिंह का इलाज कराने की अपील कोर्ट से की थी. रागिनी सिंह ने रांची रिम्स में संजीव सिंह के जान को खतरा बताया है.

देखें पूरी खबर

धनबाद: झारखंड हाईकोर्ट के आदेश के बाद एसएनएमसीसीच में इलाजरत झरिया के पूर्व भाजपा विधायक संजीव सिंह को शुक्रवार को इलाज के लिए रांची रिम्स के लिए रवाना कर दिया गया है. इस दौरान बड़ी संख्या में उनके समर्थक अस्पताल में मौजूद रहे. संजीव सिंह को रिम्स भेजे जाने में विलंब होने पर उनकी पत्नी सह बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रागिनी सिंह ने एतराज जताया है. पुख्ता सुरक्षा-व्यवस्था के बीच पूर्व विधायक संजीव सिंह को रांची रिम्स भेजा गया.

ये भी पढ़ें-BJP के पूर्व विधायक की इच्छा मृत्यु अदालत ने की अस्वीकार, अब वकील ने अस्पताल में दी जाने वाली दवाओं पर खड़ा किए सवाल

संजीव सिंह की पत्नी ने सरकार पर लगाए गंभीर आरोपः वहीं मौके पर मौजूद संजीव सिंह की पत्नी रागिनी सिंह ने कहा कि पिछले दो दिनों से संजीव सिंह को रिम्स रांची ले जाने की कोशिश की जा रही थी, लेकिन एंबुलेंस नहीं मिलने के कारण उन्हें नहीं भेजा जा सका था. शुक्रवार को भी दो घंटे विलंब से एंबुलेंस मुहैया करायी गई. भाजपा नेता रागिनी सिंह ने कहा कि सरकार ने साजिश के तहत संजीव सिंह को रांची रिम्स इलाज के लिए भेजा है. बता दें कि संजीव सिंह नीरज हत्याकांड मामले में जेल में बंद हैं.

11 जुलाई को जेल में कुर्सी से गिर गए थे संजीवः 11 जुलाई 2023 को जेल के अंदर कुर्सी पर बैठे-बैठे झरिया के पूर्व विधायत संजीव सिंह गिर गए थे. जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे. उनके सिर में गहरी चोट आई थी. जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें SNMMCH धनबाद में भर्ती कराया गया था. हालांकि कोर्ट ने पूर्व में ही झरिया विधायक का इलाज रांची रिम्स में कराने का आदेश दिया था. जिस पर उनकी पत्नी रागिनी सिंह ने निजी अस्पताल में संजीव सिंह का इलाज कराने की अपील कोर्ट से की थी. रागिनी सिंह ने रांची रिम्स में संजीव सिंह के जान को खतरा बताया है.

Last Updated : Aug 11, 2023, 5:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.