धनबाद: जिला के सहजानंद भवन में रविवार को अनुसूचित जाति कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन को भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी और पूर्व मंत्री अमर बाउरी ने संबोधित किया, साथ ही राज्य सरकार को निशाने पर लिया. इस दौरान जगह-जगह भाजपा कार्यकर्ताओं ने बाबूलाल मरांडी का स्वागत भी किया.
कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान बाबूलाल मरांडी और अमर बाउरी ने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि इस सरकार में कोई सुरक्षित नहीं है, खासकर अनुसूचित जाति जनजाति के लोग सबसे अधिक प्रसारित हो रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि कहने को अबुआ राज है, लेकिन सबसे अधिक लूट हो रही है.
ये भी पढ़ें-देवघर में अनियंत्रित ट्रक ने ई-रिक्शा को रौंदा, गुस्साए लोगों ने हाईवे पर लगाया जाम
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जिस राज्य में राजा ही लूट में शामिल हो, वहां की प्रजा का तो मालिक भगवान ही है. जमीन लूट हो या भू-संपदाओं का रूट शब्दों में सरकार के सफर शासन और प्रशासन के लोग लूट को अंजाम दे रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि आशा व्यक्त करता हूं कि सरकार बहुत जल्द धराशाई होगी और सुबह में सत्ता परिवर्तन होगा. इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी और पूर्व मंत्री अमर बाउरी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.