ETV Bharat / state

पैरों में बूट और गले में मेडल की है चाहत, तंगी ने हाथों में थमा दिये कुदाल - Footballer Sumati's financial condition worsens

धनबाद की फुटबॉलर सुमति मरांडी कई प्रतियोगिताओं में मेडल जीतने के बाद सरकारी उदासीनता का शिकार हो गई है. गरीबी और आर्थिक तंगी से मजबूर सुमति अब खेतों में 125 रुपये रोजाना की मजदूरी कर अपने परिवार का पेट पाल रही है. सुमति के पिता ने सरकार से उस पर ध्यान देने की मांग की ताकि एक अच्छे फुटबॉलर के सपने को टूटने से बचाया जा सके.

dreams are broken
सपने टूटे हौसला कायम
author img

By

Published : Jul 5, 2021, 10:59 AM IST

Updated : Jul 5, 2021, 8:18 PM IST

धनबाद: झारखंड में होनहार खिलाड़ियों की कमी नहीं है. कई खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा के बल पर राष्ट्रीय पहचान भी बनाई है. तो कई खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो पैसे की कमी और राज्य सरकार की उदासीनता की वजह से मजदूरी करने को विवश हैं. ऐसी ही एक खिलाड़ी है सुमति मरांडी. राज्यस्तर की ये फुटबॉल खिलाड़ी अपनी प्रतिभा के बल पर कई मेडल जीत चुकी हैं लेकिन गरीबी और आर्थिक तंगी ने ऐसा मजबूर किया कि वो खेल छोड़कर मजदूरी करने को विवश है. सुमति फुटबॉलर के साथ अच्छी धावक भी है, लेकिन सरकार की तरफ से कोई मदद नहीं मिल पाने के कारण ये दूसरे के खेतों में रोजाना 125 रुपए की मजदूरी पर काम कर रही है.

Sumati working in the fields
खेतों में मजदूरी करती सुमति मरांडी

ये भी पढ़ें- ईटीवी भारत की खबर का असर: संगीता सोरेन की मदद के लिए महिला आयोग ने मुख्य सचिव को लिखा पत्र

अपने माता-पिता की इकलौती संतान है सुमति

सुमति मरांडी मैथन एरिया के पांच नंबर स्थित पुरुलिया बस्ती में रहने वाले आदिवासी दंपती लखीराम मरांडी और सनी मरांडी की इकलौती संतान है. इनकी मां सनी मरांडी को बेटी होने के बाद बेटे की कभी चाह नहीं हुई और उन्होंने बेटी को ही अपना बेटा माना. सुमति ने भी अपनी मां और पिताजी के सपनों को बेटे की तरह ही पूरा करने की कोशिश की. फुटबॉल खिलाड़ी के रूप में राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में अपना परचम लहराया. 2019 में रांची में राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में शामिल हुई. धनबाद में जिलास्तर पर कई फुटबॉल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर पदक जीता. सुमति फुटबॉलर के साथ-साथ एक अच्छी धावक भी है. 2016 में राज्यस्तरीय एथलेटिक्स में 400 मीटर की दौड़ मे भी सुमति को मेडल मिला. लेकिन परिवार की दयनीय स्थिति ने उसे मजदूरी करने पर विवश कर दिया.

देखें पूरी स्टोरी

आर्थिक संकट में है परिवार

सुमति की मां सनी मरांडी मजदूरी करती हैं, जबकि पिता लखीराम मरांडी बेरोजगार हैं. मां की बिगड़ती तबीयत और खस्ताहाल आर्थिक हालत ने सुमति को खेल के मैदान को छोड़कर खेतों में मजदूरी करने के लिए विवश कर दिया. सुमति बताती हैं कि वे रोजाना खेतों में मजदूरी करती है तब उन्हें 125 रुपये मिलता है, जिससे उनका घर चल रहा है. ऐसी हालत में उनके लिए खेल का अपना सपना पूरा करने में कठिनाई हो रही है. वो बताती है कि इस मुश्किल समय में भी प्रैक्टिस करना कभी नहीं छोड़ती.

Footballer Sumati with her medal
अपने मेडल के साथ फुटबॉलर सुमति मरांडी

सरकार से मदद की मांग

सुमति की मां सनी मरांडी कहती हैं कि हमारी यही एक संतान है. बुढापे का सहारा है. इतना अच्छा खेलने के बावजूद सरकार का ध्यान हमारी बेटी पर नहीं है. सरकार यदि मदद नहीं करेगी तो हम सभी के सिए सड़क पर बैठकर भीख मांगने की नौबत आ जाएगी. सरकार की तरफ से महीने में पांच किलो अनाज मिलता है जो काफी नहीं है. पिता लखीराम मरांडी का कहना है कि सरकार बेटी को एक नौकरी दे देती तो अच्छा रहता. हम सब का गुजर बसर भी चल जाता और हमारी और बेटी के सपनों के पंख भी लग जाते.

Footballer Sumati Marandi with certificate
प्रमाण पत्र के साथ फुटबॉलर सुमति मरांडी

धनबाद: झारखंड में होनहार खिलाड़ियों की कमी नहीं है. कई खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा के बल पर राष्ट्रीय पहचान भी बनाई है. तो कई खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो पैसे की कमी और राज्य सरकार की उदासीनता की वजह से मजदूरी करने को विवश हैं. ऐसी ही एक खिलाड़ी है सुमति मरांडी. राज्यस्तर की ये फुटबॉल खिलाड़ी अपनी प्रतिभा के बल पर कई मेडल जीत चुकी हैं लेकिन गरीबी और आर्थिक तंगी ने ऐसा मजबूर किया कि वो खेल छोड़कर मजदूरी करने को विवश है. सुमति फुटबॉलर के साथ अच्छी धावक भी है, लेकिन सरकार की तरफ से कोई मदद नहीं मिल पाने के कारण ये दूसरे के खेतों में रोजाना 125 रुपए की मजदूरी पर काम कर रही है.

Sumati working in the fields
खेतों में मजदूरी करती सुमति मरांडी

ये भी पढ़ें- ईटीवी भारत की खबर का असर: संगीता सोरेन की मदद के लिए महिला आयोग ने मुख्य सचिव को लिखा पत्र

अपने माता-पिता की इकलौती संतान है सुमति

सुमति मरांडी मैथन एरिया के पांच नंबर स्थित पुरुलिया बस्ती में रहने वाले आदिवासी दंपती लखीराम मरांडी और सनी मरांडी की इकलौती संतान है. इनकी मां सनी मरांडी को बेटी होने के बाद बेटे की कभी चाह नहीं हुई और उन्होंने बेटी को ही अपना बेटा माना. सुमति ने भी अपनी मां और पिताजी के सपनों को बेटे की तरह ही पूरा करने की कोशिश की. फुटबॉल खिलाड़ी के रूप में राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में अपना परचम लहराया. 2019 में रांची में राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में शामिल हुई. धनबाद में जिलास्तर पर कई फुटबॉल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर पदक जीता. सुमति फुटबॉलर के साथ-साथ एक अच्छी धावक भी है. 2016 में राज्यस्तरीय एथलेटिक्स में 400 मीटर की दौड़ मे भी सुमति को मेडल मिला. लेकिन परिवार की दयनीय स्थिति ने उसे मजदूरी करने पर विवश कर दिया.

देखें पूरी स्टोरी

आर्थिक संकट में है परिवार

सुमति की मां सनी मरांडी मजदूरी करती हैं, जबकि पिता लखीराम मरांडी बेरोजगार हैं. मां की बिगड़ती तबीयत और खस्ताहाल आर्थिक हालत ने सुमति को खेल के मैदान को छोड़कर खेतों में मजदूरी करने के लिए विवश कर दिया. सुमति बताती हैं कि वे रोजाना खेतों में मजदूरी करती है तब उन्हें 125 रुपये मिलता है, जिससे उनका घर चल रहा है. ऐसी हालत में उनके लिए खेल का अपना सपना पूरा करने में कठिनाई हो रही है. वो बताती है कि इस मुश्किल समय में भी प्रैक्टिस करना कभी नहीं छोड़ती.

Footballer Sumati with her medal
अपने मेडल के साथ फुटबॉलर सुमति मरांडी

सरकार से मदद की मांग

सुमति की मां सनी मरांडी कहती हैं कि हमारी यही एक संतान है. बुढापे का सहारा है. इतना अच्छा खेलने के बावजूद सरकार का ध्यान हमारी बेटी पर नहीं है. सरकार यदि मदद नहीं करेगी तो हम सभी के सिए सड़क पर बैठकर भीख मांगने की नौबत आ जाएगी. सरकार की तरफ से महीने में पांच किलो अनाज मिलता है जो काफी नहीं है. पिता लखीराम मरांडी का कहना है कि सरकार बेटी को एक नौकरी दे देती तो अच्छा रहता. हम सब का गुजर बसर भी चल जाता और हमारी और बेटी के सपनों के पंख भी लग जाते.

Footballer Sumati Marandi with certificate
प्रमाण पत्र के साथ फुटबॉलर सुमति मरांडी
Last Updated : Jul 5, 2021, 8:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.