धनबाद: झारखंड में एक न्यायालय ने हत्याकांड के नाबालिग मुख्य आरोपी को दोषी करार दिया है. अदालत ने उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. दोषी 17 साल का है, अधिवक्ताओं का कहना है झारखंड में हत्याकांड में किसी नाबालिग को आजीवन कारावास की सजा सुनाए जाने का यह पहला मामला है. धनबाद चिल्ड्रन कोर्ट में एडीजे फर्स्ट ने सौरभ हत्याकांड में 17 साल के नाबालिग को यह सजा सुनाई है. हत्याकांड में बेटे को खो देने वाले परिजनों ने इस फैसले पर खुशी जताई है. इससे पहले झरिया के सब्जी पट्टी इलाके में 29 जुलाई 2017 को सौरभ (17 साल) के पिता की ओर से झरिया थाने में नाबालिग एवं उसके अन्य साथियों को आरोपी बनाते हुए हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई थी.
ये भी पढ़ें-Murder In Giridih: गिरिडीह में पत्नी की हत्या कर रेल ट्रैक पर सो गया शख्स, ट्रेन गुजरने के बाद नशे में सुनाई वारदात की कहानी
25 अक्टूबर 2017 को पुलिस ने अदालत में आरोप पत्र गठित किया था. अभियोजन पक्ष की ओर से कुल 9 गवाह अदालत में पेश किए गए थे. अधिवक्ता जावेद ने बताया कि मृतक की बहन के साथ नाबालिग अपने दोस्तों के साथ अश्लील हरकत करता था, जिसका सौरभ विरोध किया करता था. सौरव के इसी विरोध पर नाबालिग ने उसकी हत्या की थी. इस मामले में अदालत ने दोषी पर दस हजार रुपये जुर्माना भी लगाया. अधिवक्ता जावेद ने बताया दिल्ली के निर्भया कांड के बाद जुवेनाइल एक्ट में संशोधन किया गया था. इसके बाद उस कानून के मद्देनजर झारखंड में पहली बार किसी न्यायालय ने नाबालिग को उम्रकैद की सजा सुनाई है.