ETV Bharat / state

धनबाद में पहला ऑनलाइन नेशनल लोक अदालत का उद्घाटन, लोगों को मिलेगी राहत - नए फॉर्म में नेशनल लोक अदालत

धनबाद में कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए ऑनलाइन नेशनल लोक अदालत का उद्घाटन किया गया, जिससे लोग अपनी ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा सकेंगे. उद्घाटन के मौके पर धनबाद जिला विधिक सेवा प्राधिकार के चेयरमैन सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बसंत कुमार गोस्वामी ने इस बात की जानकारी दी.

first online National Lok Adalat inaugurated in dhanbad
जिला एवं सत्र न्यायाधीश बसंत कुमार गोस्वामी ने ऑनलाइन नेशनल लोक अदालत का किया उद्घाटन
author img

By

Published : Dec 12, 2020, 4:32 PM IST

धनबाद: कोयलांचल में लोक अदालत से लगातार लोगों को लाभ मिल रहा है. कोरोना कहर को देखते हुए अब इसे ऑनलाइन भी कर दिया गया है, ताकि लोगों को कोरोना से भी राहत मिल सके. जिससे लोग अपनी ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा सकेंगे और उन्हें इसका लाभ मिल सकेगा.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- दुमका में आदिवासी महिला से दुष्कर्म, दोषियों की गिरफ्तारी को लेकर सीपीआईएम का धरना प्रदर्शन

नए फॉर्म में नेशनल लोक अदालत

कोरोना काल में आज नेशनल लोक अदालत नए फॉर्म में काम कर रहा है, जिसका उद्देश्य आमजन और पीड़ित पक्षों को जल्द से जल्द न्याय दिलाना है. शनिवार को ऑनलाइन नेशनल लोक अदालत के उद्घाटन के मौके पर धनबाद जिला विधिक सेवा प्राधिकार के चेयरमैन सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बसंत कुमार गोस्वामी ने इस बात की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि विपरित परिस्थितियों में भी लोगों तक न्याय पहुंचाने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं. कुल 7 हजार मुकदमों के निष्पादन का लक्ष्य रखा गया है. कम समय में सभी विभाग बैंक कंपनियों के साथ सामंजस्य स्थापित कर ज्यादा से ज्यादा विवादों के निपटारे का प्रयास किया जा रहा है.

धनबाद में न्याय को लेकर 8 बेंच का गठन

मौके पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने सड़क दुर्घटना में अपने पति की जान गंवाने वाली महिला सुधा साव को 28 लाख रुपए का चेक सौंपा. जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजीव कुमार सिन्हा ने कहा कि हमारा संविधान हर लोगों को सामाजिक, आर्थिक एवं सस्ता सुलभ न्याय की गारंटी देता है. नेशनल लोक अदालत संविधान के परिकल्पना को पूरी करने के दिशा में एक कदम है. बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राधेश्याम गोस्वामी ने कहा कि लोक राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्देश्य जनता को त्वरित एवं कम खर्च पर न्याय दिलाना है. लोक अदालत पर लोगों का विश्वास निरंतर आगे बढ़ता जा रहा है. इस बावत जानकारी देते हुए प्राधिकार के सचिव सह अवर न्यायाधीश अरविंद कच्छप ने बताया कि विवादों के निस्तारण के लिए 8 बेंच का गठन किया गया है.

धनबाद: कोयलांचल में लोक अदालत से लगातार लोगों को लाभ मिल रहा है. कोरोना कहर को देखते हुए अब इसे ऑनलाइन भी कर दिया गया है, ताकि लोगों को कोरोना से भी राहत मिल सके. जिससे लोग अपनी ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा सकेंगे और उन्हें इसका लाभ मिल सकेगा.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- दुमका में आदिवासी महिला से दुष्कर्म, दोषियों की गिरफ्तारी को लेकर सीपीआईएम का धरना प्रदर्शन

नए फॉर्म में नेशनल लोक अदालत

कोरोना काल में आज नेशनल लोक अदालत नए फॉर्म में काम कर रहा है, जिसका उद्देश्य आमजन और पीड़ित पक्षों को जल्द से जल्द न्याय दिलाना है. शनिवार को ऑनलाइन नेशनल लोक अदालत के उद्घाटन के मौके पर धनबाद जिला विधिक सेवा प्राधिकार के चेयरमैन सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बसंत कुमार गोस्वामी ने इस बात की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि विपरित परिस्थितियों में भी लोगों तक न्याय पहुंचाने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं. कुल 7 हजार मुकदमों के निष्पादन का लक्ष्य रखा गया है. कम समय में सभी विभाग बैंक कंपनियों के साथ सामंजस्य स्थापित कर ज्यादा से ज्यादा विवादों के निपटारे का प्रयास किया जा रहा है.

धनबाद में न्याय को लेकर 8 बेंच का गठन

मौके पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने सड़क दुर्घटना में अपने पति की जान गंवाने वाली महिला सुधा साव को 28 लाख रुपए का चेक सौंपा. जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजीव कुमार सिन्हा ने कहा कि हमारा संविधान हर लोगों को सामाजिक, आर्थिक एवं सस्ता सुलभ न्याय की गारंटी देता है. नेशनल लोक अदालत संविधान के परिकल्पना को पूरी करने के दिशा में एक कदम है. बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राधेश्याम गोस्वामी ने कहा कि लोक राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्देश्य जनता को त्वरित एवं कम खर्च पर न्याय दिलाना है. लोक अदालत पर लोगों का विश्वास निरंतर आगे बढ़ता जा रहा है. इस बावत जानकारी देते हुए प्राधिकार के सचिव सह अवर न्यायाधीश अरविंद कच्छप ने बताया कि विवादों के निस्तारण के लिए 8 बेंच का गठन किया गया है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.