धनबाद: कोयलांचल में गोलीबारी की घटना आम बात हो गई है. आए दिन अपराधी वारदात को अंजाम देकर चलते बनते हैं. हालिया घटना जोगता थाना क्षेत्र की है. जहां नया मोड़ के पास मां अंबे माइनिंग आउटसोर्सिंग प्राइवेट लिमिटेड के जीएम राणा चौधरी की गाड़ी पर अपराधियों ने फायरिंग की. इस घटना में जीएम का ड्राइवर सरकार महतो गंभीर रूप से जख्मी हो गया है.
इसे भी पढ़ें- जमशेदपुर: सोनारी गोलीकांड का पुलिस ने किया खुलासा, घर के मुखिया ने ही चलवाई थी गोली
मौके से गोली बरामद
घटना के बाद ड्राइवर अपनी गाड़ी भगाकर जोगता थाना क्षेत्र के दस नंबर स्थित कार्यालय पहुंचा. जिसके पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी गई. ड्राइवर को जख्मी हालत कतरास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. जहां से एक जिंदा गोली भी बरामद किया गया है.
बता दें कि जीएम राणा चौधरी कंपनी की समस्याओं को लेकर कतरास के जीएम जितेंद्र मल्लिक से बातचीत के लिए गये थे. इस दौरान वो सिजुआ 10 नंबर स्थित ऑफिस से लौट रहे थे. इस दौरान नया मोड़ के समीप बाइक पर सवार दो अज्ञात अपराधियों ने उनके वाहन के ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.