धनबाद: जिले में अवैध कोयला कारोबार चरम पर है. अवैध कोयला कारोबार के खिलाफ कुछ लोग आवाज उठा रहे हैं, लेकिन कोयला माफिया उनकी आवाज को दबाने की कोशिश कर रहे हैं. अवैध कोयला कारोबार करने वाले माफियाओं का दुस्साहस सातवें आसमान पर है. इतना कि ये फायरिंग करने से भी पीछे नहीं हटते. इन माफियाओं को पुलिस का तनिक भी भय नहीं है. धनबाद में अवैध कोयला कारोबार को लेकर पुलिस की कार्यशैली सवालों के घेरे में है.
इसे भी पढ़ें: ऐ मैडम बंधक बना लेंगे, जेएमएम विधायक जिग्गा होरो ने किस तरह दी महिला थानेदार को धमकी, देखें पूरा Video
अवैध कोयला कारोबार के खिलाफ आवाज उठाने वाले कांग्रेस नेता विकास सिंह पर गुरुवार रात करीब 10 बजे अज्ञात बाइक सवार ने की आचनक फायरिंग कर दी. यह घटना बरोरा थाना क्षेत्र के लेढीडुमर के समीप हुई. कांग्रेस पार्टी कार्यालय से होली मिलन समाहरोह से विकास सिंह अपने घर कार से लौट रहे थे. इसी दौरान फायरिंग की गई. बताया जा रहा फायरिंग करने वाले 3 अपराधी दो बाइक में सवार थे.
घटना को लेकर कांग्रेस नेता विकास सिंह ने बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो और जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष रतिलाल टुड्डू पर शक जताया है. उन्होंने बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो और जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष रतिलाल टुड्डू पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि अवैध कोयला कारोबार के खिलाफ आवाज उठाने की वजह से इन लोगों में खलबली मची और यही कारण है कि मेरे गाड़ी का पीछा कर मुझपर फायरिगं करवाई गई. कांग्रेस नेता ने बताया कि इस कोयले के अवैध कारोबार को लेकर वे एसएसपी को भी लिखित सूचना दे चुके है. वहीं, घटना की सूचना मिलने पर बरोरा, बाघमारा थाना घटनास्थल की जांच की गई. हालांकि पुलिस फायरिंग की पुष्टि नहीं कर रही है.