धनबादः जिला में एक मुखिया पर जानलेवा हमला किया गया है. इस हमले में वो बालबाल बच गए है. शराब पी रहे युवकों की टोली में से एक युवक के द्वारा मुखिया के ऊपर पिस्टल से फायरिंग की गयी. पुलिस ने मौके से एक खोखा बरामद किया है. साथ ही फायरिंग के आरोप में युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
इसे भी पढ़ें- प्रेम-प्रसंग से नाराज पिता ने बेटी के प्रेमी को अधमरा कर झाड़ी में फेंका, युवक की स्थिति गंभीर
धनबाद में डुमरकुंडा पंचायत मुखिया पर फायरिंग हुई है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि निरसा के चिरकुंडा थाना क्षेत्र के डुमरकुंडा पंचायत के मुखिया अजय पासवान के ऊपर फायरिंग की गयी, जिसमें वह बालबाल बच गए. मुखिया के द्वारा घटना की सूचना चिरकुंडा थाना की पुलिस को दी गयी. सूचना मिलने के बाद चिरकुंडा इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे. पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया है. आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की. इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने वहीं के ही रहनेवाले सोनू यादव को गिरफ्तार किया है.
धनबाद में मुखिया पर जानलेवा हमला को लेकर मुखिया अजय पासवान ने बताया कि वह अपने मोहल्ले से गुजर रहा था. वहीं पास के फुटबॉल मैदान में कुछ युवक बैठकर शराब पी रहे थे. मैदान में बैठे युवक आपस में कहासुनी कर रहे थे. इस दौरान एक युवक की नजर मुखिया पर पड़ी और उसने फायरिंग कर दी. जिसमें वह बालबाल बच गए. पुलिस की तत्परता को लेकर मुखिया ने सराहना की है. उन्होंने कहा कि पुलिस की तत्परता के कारण एक युवक पकड़ा गया है. पुलिस की इस तरह की कार्रवाई से आपराधिक छवि के लोगों में भय बनेगा. किसी भी अपराध को करने के पहले उन्हें एक बार पुलिस का ख्याल मन में जरूर आएगा.